{“_id”:”678e9343ce4ae7fbdf087e20″,”slug”:”clashes-between-the-team-that-went-to-remove-encroachment-and-shopkeepers-in-hans-market-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128118-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: हंस मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई टीम व दुकानदारों में झड़प”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के हंस मार्केट में कार्रवाई के दौरान दुकानदार मेजे उठाते हुए
फतेहाबाद। हंस मार्केट में कोई रेहड़ी या स्टॉल नहीं लगेंगे। इस नियम का पालन कराने के लिए नगर परिषद के एसआई राहुल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना रोड, महाराजा अग्रसेन चौक, हंस मार्केट में दुकान से बाहर रखा सामान जब्त कर बहुमंजिली पार्किंग के आगे से सामान हटवाया गया। थाना रोड पर एक दुकान के आगे से सामान जब्त करने पर दुकानदार और टीम के बीच कहासुनी हुई। कर्मचारियों ने दुकानदार पर अभद्रता का आरोप लगाया।
Trending Videos
नगर परिषद की ओर से कई बार सामान जब्त करने और चेतावनी देने के बावजूद यातायात व्यवस्था नहीं सुधर सकी। हंस मार्केट में अतिक्रमण रोकने के लिए चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। ये कर्मचारी सुबह से रात तक दो पालियों में अतिक्रमण हटाएंगे। इनकी ड्यूटी का समय सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक रहेगा। वह हंस मार्केट में रेहड़ी लगने से रोक कर स्टॉल लगाने पर दुकानदारों पर भी कार्रवाई करेंगे। हंस मार्केट में दो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
–
30 फुट चौकी सड़क पर मिल रहा 10 फुट का रास्ता :
हंस मार्केट में 40 फुट से 70 फुट चौड़ाई तक फुटपाथ बना है जबकि सड़क की चौड़ाई 30 फुट तक है लेकिन फुटपाथ पर कई दुकानदारों के स्टॉल लगे हैं। फुटपाथ से नीचे दोनों ओर रेहड़ियां लग रहीं हैं। इस कारण शाम के समय सड़क पर चलने के लिए सात से 10 फुट तक का रास्ता मिलता है। तब बाजार में चार पहिया वाहन आने पर यातायात बाधित हो जाता है। दुकानदार सन्नी कुमार, मोहन लाल का कहना है कि हंस मार्केट में फुटपाथ को तोड़कर सड़क चौड़ी की जानी चाहिए। तभी वहां से रेहड़ियों की जगह खत्म हो सकेगी।
–
दुकानदारों की मिलीभगत से लग रही थीं रेहड़ियां :
रेहड़ियों और स्टॉलों को हटाने हटाने के लिए नगर परिषद पहले भी कई बार अभियान चला चुकी है। इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे थे। कई दुकानदार अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे। कई रेहड़ी संचालकों का कहना है कि वह रेहड़ी लगाने के लिए संबंधित दुकानदारों को महीने का किराया तक दे रहे थे।
——
शाम को दो घंटे के लिए दी रेहड़ी लगाने की छूट :
नगर परिषद ने जब सुबह 10 बजे अभियान चलाया गया तो रेहड़ी संचालक मौके से चले गए। इसके बाद कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। शाम को रेहड़ी संचालकों ने कहा कि उन्होंने सामान खरीद रखा है। वह सुबह तक खराब हो जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने शाम पांच बजे दो घंटे के लिए रेहड़ी लगाने की छूट दी।
हंस मार्केट में कोई रेहड़ी या स्टॉल नहीं लगेंगे। जिला नगर आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण रोकने के लिए ये व्यवस्था की गई है। इस नियम का पालन कराने और अतिक्रमण को रोकने के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ये कर्मचारी सड़क पर रेहड़ी या स्टॉल नहीं लगने देंगे। – राहुल कुमार, एसआई, नगर परिषद, फतेहाबाद।