in

Fatehabad News: स्लाटर हाउस के लिए बनाई इमारत बनी नशेड़ियों का अड्डा Haryana Circle News

Fatehabad News: स्लाटर हाउस के लिए बनाई इमारत बनी नशेड़ियों का अड्डा  Haryana Circle News

[ad_1]


भूना रोड़ पर खंडहर पड़ी बि​ल्डिंग।

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

टोहाना। भूना रोड पर नगर परिषद द्वारा स्लाटर हाउस के लिए बनाई गई इमारत नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा बन चुकी हैं। इसकी साथ लगती कॉलोनी के लोग इस समस्या को लेकर चेयरमैन नरेश बंसल को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उसके बाद स्थिति में कोई सुधार नहीं है।

सुरेश कुमार, रमेश व विनोद ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च करके स्लाटर हाउस के लिए इमारत का निर्माण किया था लेकिन देखरेख न होने के चलते यह नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है। हैरानीजनक बात यह है कि नगर परिषद ने भी इस जगह पर कचरा डालकर इसे डंपिंग प्वाइंट में तब्दील कर दिया है।

लोगों ने जब इस समस्या को लेकर नगर परिषद के चेयरमैन को अवगत कराया तो उन्होंने जल्द इसका समाधान करने की बात कही थी, उसके बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों के अनुसार इस इमारत में जगह-जगह नशा करने में प्रयोग की जाने वाली सिरिंज, आग जलाने के लिए माचिस, जुआरियों द्वारा रखे ताश, लाइटर व अन्य सामान मौजूद है।

[ad_2]

Charkhi Dadri News: ग्रामीणोंं ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जलघर को ताला जड़ने की दी चेतावनी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ग्रामीणोंं ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जलघर को ताला जड़ने की दी चेतावनी Latest Haryana News

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News

Ambala News: अब छावनी से चलेगी प्रयागराज के लिए एसी बस Latest Haryana News