{“_id”:”67b8bd86657d2f88c10283cc”,”slug”:”challan-of-rs-10000-issued-for-scorpio-having-black-film-on-its-mirrors-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-129698-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: स्कॉर्पियो का काटा 10 हजार रुपये का चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के हिसार रोड पर स्कोरपियो गाड़ी को रोककर चालान करते पुलिस अधिकारी। संवाद
फतेहाबाद। शहर में बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने व गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को सख्ती की। ट्रैफिक पुलिस की दो टीमों ने 65 वाहनों के चालान कर कुल 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
Trending Videos
शहर में शुक्रवार को यातायात पुलिस की दो टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई। टीमों ने मुख्य बाजार, पुराना बस स्टैंड के बाहर, लाल बत्ती चौक, एमएम कॉलेज, भोडियाखेड़ा रोड, हिसार-सिरसा रोड पर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बिना नंबर प्लेट, रेड लाइट जंप सहित नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की।
अभियान के दौरान मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से विशेष तौर पर बुलेट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर वे दूसरे रास्ते से निकलते नजर आए। यातायात पुलिस टीम से एसआई धर्मचंद ने कहा कि नियमों की उल्लंघन पर करने पर दो वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक व एक गाड़ी चालक जिसने शीशे काले किए हुए थे, दोनों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है।