in

Fatehabad News: सेल्समैन पर थार गाड़ी से जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी काबू Haryana Circle News

Fatehabad News: सेल्समैन पर थार गाड़ी से जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी काबू  Haryana Circle News

[ad_1]


भूना में शराब ठेके पर थार गाड़ी से हमला करने का मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार करके ले जाते पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

भूना। ढाणी गोपाल रोड पर खासा पठाना गांव के पास शराब ठेके पर थार गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

शराब ठेकेदार सुनील कुमार की शिकायत पर 17 दिसंबर 2024 को डकैती व जानलेवा हमला किए जाने का ढाणी गोपाल के दीपक कुमार व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में 40 हजार रुपये लूटने का मामला स्पष्ट नहीं हुआ तो पुलिस ने हत्या के प्रयास की आपराधिक धाराओं को शामिल कर दिया।

पिछले एक महीने से फरार आरोपी दीपक कुमार कस्वां को पुलिस जांच अधिकारी बुधराम की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन अन्य आरोपियों के शामिल होने के बारे में जांच कर रही है। शराब ठेकेदार सुनील कुमार जांडली कलां ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी।

सुनील के अनुसार शराब जोन नंबर 30 हरियाणा जो कि गांव ढाणी गोपाल से खासा पठाना रोड पर उसका शराब का ठेका है। जहां पर 16 दिसंबर की रात्रि को सेल्समैन सुरेश कुमार निवासी खेदड़ सोया हुआ था। रात्रि एक बजे ढाणी गोपाल निवासी दीपक कुमार व उसके तीन अन्य साथी थार गाड़ी में आए। जिन्होंने ठेके में थार गाड़ी से कई टक्कर मार सेल्समैन को जान से करने का प्रयास किया।

सुनील ने आरोपियों पर ठेके से अंग्रेजी शराब की दो पेटी व 40 हजार रुपये लूटकर ले जाने का आरोप लगाया था। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि ठेके पर थार गाड़ी से जानलेवा हमला करने के आरोपी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया है।

#

[ad_2]

Fatehabad News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्य काले बिल्ले लगाकर किया काम  Haryana Circle News

Fatehabad News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्य काले बिल्ले लगाकर किया काम Haryana Circle News

Bhiwani News: तीन से 18 फरवरी तक होंगी हरियाणा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं Latest Haryana News

Bhiwani News: तीन से 18 फरवरी तक होंगी हरियाणा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं Latest Haryana News