{“_id”:”679fba22c01490d27209053c”,”slug”:”hsvp-will-demolish-the-illegally-built-park-and-grill-with-huts-in-sector-3-time-up-to-five-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128741-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सेक्टर तीन में कोठियों के साथ अवैध रूप से बने पार्क और ग्रिल को तोड़ेगा एचएसवीपी, पांच तक का समय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के हुडा सेक्टर तीन में बनी कोठियां
फतेहाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर तीन और पार्ट दो के उन कोठी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है, जिन्होंने अवैध रूप से रैंप और टॉय वॉल पार्क व ग्रिल आदि का निर्माण कर रखा है। एचएसवीपी हिसार के एस्टेट ऑफिसर की तरफ से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
Trending Videos
इसके अलावा मुनादी भी करवाई गई है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पांच फरवरी तक खुद हटा लें, इसके बाद प्राधिकरण की तरफ से खुद हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इन्हें हटाने का खर्च भवन मालिक से वसूला जाएगा। प्राधिकरण के इस नोटिस के बाद भवन मालिकों में खलबली मची हुई है। वजह ये है कि अधिकतर ने रैंप के साथ टॉय वॉल पार्क और ग्रिल आदि का निर्माण कर रखा है। पिछले पांच से सात साल में ही सेक्टर तीन विकसित हुआ है।
900 प्लॉट अब भी खाली :
सेक्टर तीन में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के करीब डेढ़ हजार प्लॉट हैं। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि यहां पर 600 भवनों का निर्माण हो रखा है। इसके अलावा करीब 900 प्लॉट खाली है।
भट्टू और टोहाना में भी होगी कार्रवाई :
एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि भवन के आगे अवैध रूप से बने पार्कों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसको लेकर पहले चरण में फतेहाबाद में कार्रवाई शुरू की गई है। इसके बाद भट्टू, टोहाना व अन्य जगहों पर भी कार्रवाई शुरू होगी।
———————————इस फैसले को लेकर बैठक बुलाई गई है। बैठक में इसको लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा कि क्या रणनीति बनानी चाहिए। इस फैसले के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
– अशोक तनेजा, प्रधान, आरडब्ल्यूए सेक्टर तीन
अवैध रैंप, टॉय वॉल पार्क को हटवाने के लिए मुनादी करवाई गई है। यह फैसला उनके हित में ही है। मोड़ के दौरान काफी दिक्कत होती है। सभी से ये ही अपील है कि अगर अवैध रूप से निर्माण कर रखा है तो इसे हटा लें। – राजेश खोथ, एस्टेट ऑफिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण हिसार