[ad_1]
मंच पर उपस्थित आप सांसद गुरमीत सिंह, अनुराग ढांडा व अन्य।
टोहाना। शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी की ओर से बदलाव जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को आना था, लेकिन वे नही आई तो कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली, वहीं उनके स्वागत के लिए आए अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों व अनाज मंडी एसोसिएशन के लोग भी जल्द ही कार्यक्रम से चले गए।
इस बदलाव जनसभा में में पंजाब के सांसद गुरमीत सिंह मीत पहुंचे और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा पहुंचे। इस दौरान आप नेता सुखविंद्र सिंह गिल, आदित्य बंसल ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए गुरमीत सिंह मीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की तरह हरियाणा में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनसभा में पंजाब जैसा माहौल देखने को मिल रहा है, मनीष सिसोदिया की जमानत पर गुरमीत सिंह ने कहा कि न्यायपालिका ने उन्हें जमानत दी है और सच्चाई की जीत हुई है। लेकिन इस बात का मलाल है कि बिना किसी दोष के उन्हें जेल में रखा गया।
यह चुनाव भाजपा को हराने व अपने बेटे के सहयोग करने का है : ढांडा
मंच ने अनुराग ढांडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लाल को जेल में डालकर जनता को ललकारने का काम किया है। यह चुनाव भाजपा को हराने व अपने बेटे के सहयोग करने का है। इसलिए अबकी बार चुनाव में भाजपा को साफ करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाए। अनुराग ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी सर्वे में नहीं आती, सीधा सरकार में आती है, क्योंकि जनता आप के समर्थन में मतदान करेगी।
[ad_2]
Fatehabad News: सुनीता केजरीवाल के रैली में न आने से कार्यकर्ताओं में दिखी मायूसी