{“_id”:”6792888b44dae0540505516e”,”slug”:”model-sanskriti-school-bhuna-district-first-in-beautification-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128282-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सुंदरीकरण में मॉडल संस्कृति स्कूल भूना जिले में प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना के परिसर में पेंटिंग हरियाली से की हुई
भूना। निजी स्कूलों को सुंदरता में मात देने वाले भूना शहर का राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल सीएम सुंदरीकरण में प्रथम स्थान मिला है। सीएम सुंदरीकरण के घोषित परिणामों में प्राइमरी, मिडल, हाई, सीनियर सेकंडरी के अलग-अलग चार ग्रुपों के परिणाम घोषित किए गए।इनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भूना व हाई स्कूल में राजकीय उच्च विद्यालय बोसवाल व मिडिल स्कूल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय जाखनदादी ने पुरस्कार जीता है।
Trending Videos
वहीं प्राइमरी स्कूल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोदीवाली ने जिला स्तर पर मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के शुरू होने के बाद स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। स्कूल मुखियाओं में अपने-अपने स्कूलों को सुंदर बनाने की होड़ लगी हुई है। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूलों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
400 अंक का होता है प्रोफार्मा
स्कूल सुंदरीकरण को लेकर 400 अंक का प्रोफार्मा होता है। इसमें पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, स्कूल में पौधरोपण, विद्यार्थियों की स्कूल ड्रेस, प्रार्थना सभा, लैब, लाइब्रेरी, खेल मैदान, मिड-डे मिल, पार्क, भूमि जल संग्रहण, विद्यालय का मूल रिकॉर्ड, स्कूल का मुख्यद्वार और चहारदीवारी को ध्यान में रखकर नंबर स्कूल को मिलते हैं। कमेटी के चेयरमैन एसडीएम होते हैं। सदस्य के तौर पर बीईओ, सीडीपीओ, वरिष्ठ प्रिंसिपल, वरिष्ठ हेड मास्टर, वरिष्ठ हेड टीचर को शामिल किया जाता है। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना के प्रिंसिपल नरेश कुमार शर्मा ने रविवार को छुट्टी के दिन भी मेहनत कर स्कूल की सुंदरता में चार चांद लगा दिए जो उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
मुख्यमंत्री स्कूल सुंदरीकरण प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूलों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है। जिले में प्रथम आने वाले स्कूल को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है। जो स्कूल खंड स्तर पर प्रथम रहे वो जिलास्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए।