{“_id”:”67c1eede01aca9bd78071b6b”,”slug”:”cms-warning-to-officials-if-complaint-comes-they-will-have-to-answer-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-130019-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सीएम की अधिकारियों को चेतावनी शिकायत आई तो देना होगा जवाब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाखल अनाजमंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीसंवाद
फतेहाबाद/जाखल। नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाखल पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल के लिए वोटों की अपील की। सीएम ने कहा कि वो सबकी बात सुनते हैं। अगर उनके पास किसी की शिकायत आ गई और कहा कि न्याय नहीं मिला तो अधिकारी तैयार रहे, जवाब देना होगा।
Trending Videos
उन्होंने अधिकारियों के चेतावनी देते हुए कहा कि हर किसी का काम होना चाहिए। जो काम लाडवा में होंगे वहीं जाखल में भी होंगे। रैली में रतिया से नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना भाजपा में शामिल हो गई हैं। वह पहले कांग्रेस में थी। सीएम हेलिकॉप्टर से दोपहर पौने एक बजे जाखल पहुंचे। यहां से सीधे रैली स्थल पर पहुंचे।
सीएम ने जाखलवासियों से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल के पक्ष में वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो लोगों को ही फायदा होगा। सीएम ने कहा कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी। उनको बताया गया कि हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं, जिसके परिणाम 12 मार्च को आएंगे, लेकिन जिस तरह से चुनाव चल रहा है उससे लग रहा है कि कांग्रेस का सुपड़ा पास हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा फ्री में मिल रही है। कांग्रेस के लोग झूठ बोलते है कि युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन भाजपा सरकार बनी है तब से युवाओं को रोजगार मिला है। मैंने सीएम पद ग्रहण करने से पहले युवाओं को नौकरी लगाया। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया था। इस पर काम चल रहा है और इस योजना के लिए अलग से बजट अलॉट किया जाएगा। बजट सत्र में इस योजना के लिए अलग से बजट लेकर आएंगे। उसके बाद प्रदेश में महिलाओं को 2100 रुपए मिलने की ऐतिहासिक शुरुआत हो जाएगी। रैली में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, रतिया से अनुसूचित जाति के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा के जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, पूर्व विधायक दुड़ाराम आदि मौजूद रहे।