{“_id”:”676daa1ca2458d44a307e5b4″,”slug”:”seven-specialist-doctors-were-on-leave-no-medical-checkups-were-done-people-returned-disappointed-patients-were-also-upset-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-126960-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सात विशेषज्ञ चिकित्सक रहे छुट्टी पर, नहीं हुए मेडिकल, मायूस हो लौटे लोग, मरीज भी परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजसंवाद
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में एक दिन की छुट्टी के बाद वीरवार को ओपीडी खुली। मरीज उपचार के लिए पहुंचे लेकिन यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सक ही नहीं मिले। 10 विशेषज्ञ चिकित्सक में से 7 छुट्टी पर रहे। इसके चलते ओपीडी (बाह्यरोगी विभाग) पंजीकरण काउंटर से ही मरीजों को लौटा दिया गया। वहीं मेडिकल करवाने आए लोगों को भी खाली हाथ लौटना पड़ा।
Trending Videos
बता दें कि बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी के चलते ओपीडी बंद थी और वीरवार को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया हुआ था। दिसंबर माह के 5 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में अपनी छुट्टियों को पूरा करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी पर रहे। नागरिक अस्पताल में वीरवार को मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश, ईएनटी जयप्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण, कंसलटेंट डॉ. सुनीता सोखी और डॉ. संगीता अबरोल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल बैनीवाल और नेत्र रोग विशेषज्ञ राकेश कसवां के छुट्टी पर रहने के चलते ओपीडी बंद रही। अस्पताल में सिर्फ चर्म रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक की ही ओपीडी चली। अस्पताल में रोजाना 750 से 1000 तक मरीजों की ओपीडी होती। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों के छुट्टी के चलते वीरवार को ओपीडी करीब 250 तक ही रही।
– सोमवार को होगी कार्यालयों में चहल-पहल
अधिकतर सरकारी कार्यालयों में वीरवार को अधिकारियों व कर्मचारियों की सीटें खाली रही। वजह ये है कि बुधवार को छुट्टी थी और वीरवार को प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) रहा। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। ऐसे में अब सोमवार को ही सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल होगी।
– वीरवार को आरएच होने के चलते काफी डॉक्टर छुट्टी पर थे। हालांकि फिर भी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है। इमरजेंसी में किसी को दिक्कत नहीं आने दी गई है।