in

Fatehabad News: साझा बाजार में महिलाएं शुरू करेंगी रोजगार, ड्रॉ के लिए गठित की कमेटी Haryana Circle News

Fatehabad News: साझा बाजार में महिलाएं शुरू करेंगी रोजगार, ड्रॉ के लिए गठित की कमेटी  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के मल्टीपर्पस पार्किंग में बनी दुकानेंसंवाद
– फोटो : राधिका

फतेहाबाद। थाना रोड पर स्थित मल्टीपर्पज पार्किंग में बनाए गए साझा बाजार में महिलाएं जल्द अपना रोजगार शुरू करेंगी। महिलाएं तैयार किए गए अपने सामान को बेच सकेंगी। साझा बाजार में दुकानें अलॉट करने के लिए जिला नगर आयुक्त कार्यालय ने कमेटी का गठन कर दिया है।

Trending Videos

कमेटी महिला स्वयं सहायता समूह की तरफ से आए आवेदनों को लेकर ड्रॉ निकालेंगे और चयनित को दुकान अलॉट की जाएगी। कमेटी में नगर परिषद सचिव, एनआरएलएम शहरी और ग्रामीण डीपीएम को शामिल किया गया है। कमेटी अगले सप्ताह बुधवार को ड्रॉ निकाल सकती है। माना जा रहा है कि लोहड़ी पर्व तक महिला स्वयं सहायता समूह को औपचारिकताएं पूरी करके अलॉट कर दी जाएंगी।

साझा बाजार को लेकर नगर प्रशासन की तरफ से पिछले साल नवंबर माह में आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 6 दुकानों के लिए 15 महिला स्वयं सहायता समूह ने आवेदन किए हैं। इसके चलते प्रशासन को ड्रॉ निकालना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन की योजना रोटेशन के हिसाब से भी अलॉट करने की है। 6 माह तक एक समूह को दुकान अलॉट हो सकती है।

-100 रुपये प्रति दिन के हिसाब से लिया जाएगा किराया

वर्ष 2023 में दिसंबर माह में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को व्यवसाय चलाने के लिए साझा बाजार शुरू करने की योजना की घोषणा की थी। इसको लेकर नगर परिषद द्वारा पार्किंग में खाली जगह पर बूथ बनाकर साझा बाजार का रूप दे दिया गया। इसके बाद लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगने के चलते साझा बाजार शुरू नहीं हो पाया। अब प्रशासन दुकानों को अलॉट करेगा। हालांकि इसके चलते महिला स्वयं सहायता समूह को 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया देना होगा।

– साझा बाजार को लेकर 15 आवेदन आए हुए हैं। दुकानें अलॉट करने को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी ड्रॉ के माध्यम से अलॉट करेगी।

– निक्की गोयल, डीपीएम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन

[ad_2]

किसान आंदोलन: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीडियो के माध्यम से किया संदेश जारी, महापंचायत में शामिल होने की अपील की  haryanacircle.com

किसान आंदोलन: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वीडियो के माध्यम से किया संदेश जारी, महापंचायत में शामिल होने की अपील की haryanacircle.com

Fatehabad News: आमरण अनशन पर बैठा पुजारी, बोला- चोर को पकड़ माफी मंगवाओ  Haryana Circle News

Fatehabad News: आमरण अनशन पर बैठा पुजारी, बोला- चोर को पकड़ माफी मंगवाओ Haryana Circle News