in

Fatehabad News: साइबर क्राइम मामले में उत्तराखंड और मलयेशिया से लौटे दोनों युवक गिरफ्तार Latest Haryana News

Fatehabad News: साइबर क्राइम मामले में उत्तराखंड और मलयेशिया से लौटे दोनों युवक गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन लक्ष्य पूरा करने के नाम पर कमीशन देने का लालच देकर युवक से 39 लाख रुपये ठगने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग निवासी दिव्यांशु व पंजाब के गांव तुरां जिला जालंधर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

Trending Videos

पूछताछ में सामने आया है कि मनीष मलयेशिया रहता था और दो माह पहले ही पंजाब लौटा था। मनीष के कहने पर रिजुल ने चालू बैंक खाता उपलब्ध करवाया था। मनीष के तीन और साथी शामिल हैं जो कि मलयेशिया में रहते हैं। आरोपी दिव्यांशु रिजुल का दोस्त है और दोनों ने मिलकर चालू बैंक खाता उपलब्ध करवाया था।

इस मामले में एक आरोपी लुधियाना निवासी रिजुल वालिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह फिलहाल सात दिन के रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के तार मलयेशिया और चीन से जुड़े हैं। रिजुल वालिया ने मलयेशिया रहने वाले चार दोस्तों के कहने पर चालू बैंक खाता उपलब्ध करवाया था।

ये है मामला

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 7 मई को मामला दर्ज किया था। शिकायत में गांव हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया था कि उसके टेलीग्राम एप पर मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अगर वह ऑनलाइन काम करना चाहता है तो कम्पनी की वेबसाइट महिन्द्रानाउ डॉट कॉम और वर्क महिन्द्रा डॉट काम पर उनकी प्रोपर्टीज को ऑनलाइन प्रमोट करना है। जिसके बदले में कंपनी उसे कमीशन देगी। इसके बाद उसने उक्त ऑनलाइन कम्पनी को ज्वाइन कर लिया और काम शुरू कर दिया। इसके बाद टास्क पूरा करने के नाम पर उससे 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 39 लाख 16 हजार 610 रुपये जमा करवा लिए गए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो नहीं लौटाए।

गांव हमजापुर निवासी व्यक्ति के साथ ठगी हुई है। इस मामले में साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी एसआई रामवीर सिंह ने सुराग जुटाते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की फिलहाल तफ्तीश जारी है।

– सतीश कुमार, प्रभारी, साइबर क्राइम थाना

[ad_2]
Fatehabad News: साइबर क्राइम मामले में उत्तराखंड और मलयेशिया से लौटे दोनों युवक गिरफ्तार

Rewari News: शॉटपुट प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम  Latest Haryana News

Rewari News: शॉटपुट प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम Latest Haryana News

Watch: Kamala Harris: ‘As President, I will stand strong with Ukraine and our NATO allies’ Today World News

Watch: Kamala Harris: ‘As President, I will stand strong with Ukraine and our NATO allies’ Today World News