in

Fatehabad News: सरकार से नियमित काम देने की लगा रहे गुहार Haryana Circle News

Fatehabad News: सरकार से नियमित काम देने की लगा रहे गुहार  Haryana Circle News

[ad_1]


भट्टूकलां में एफसीआई गेट के सामने प्रदर्शन करते मजदूर यूनियन के सदस्य।

भट्टू कलां। भट्टू कलां में भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत मजदूर यूनियन के सदस्यों ने दूसरे दिन भी गोदाम के मुख्य गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधान रामबिलास ने कहा कि मजदूर केंद्र सरकार से उन्हें नियमित काम देने की गुहार लगा रहे हैं।

Trending Videos

मगर सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में इस समय नो वर्क-नो पे के चलते उनको आजीविका चला पाना मुश्किल हो रहा है। सचिव मामन ने कहा कि उनकी मांग सिंगल लेबर सिस्टम भी लागू करवाने की है। मासिक गारंटी मजदूरी निर्धारित की जाए। उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा व रिहायशी सुविधा मुफ्त प्रदान हो ताकि उनके बच्चे पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह से उनकी 15 मांगे हैं, जिसको लेकर यूनियन के आह्वान पर वे 9 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह दो घंटे धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। अपनी मांगों को लेकर 10 दिसंबर को दिल्ली में अधिकार रैली भी करेंगे। फिर भी सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी तो वे 10 दिसंबर सायं 4 बजे बाद दिल्ली में ही एफसीआई मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इस मौके पर सतबीर, गंगाधर राम, कोषाध्यक्ष रामचंद्र, रणबीर सिंह, अशोक, सुबोध साह, चिमनलाल, बनवारी, अरुण, प्रभु, महेंद्र, रंजीत राय, सीताराम सहित कई मजदूर शामिल रहे।

[ad_2]

शिक्षा विभाग में नहीं हो रहा व्यवस्थित तरीके से काम : अध्यापक संघ  Haryana Circle News

शिक्षा विभाग में नहीं हो रहा व्यवस्थित तरीके से काम : अध्यापक संघ Haryana Circle News

Fatehabad News: भूमि के जैविक कार्बन व सूक्ष्म जीव बढ़ाने के तरीके बताए  Haryana Circle News

Fatehabad News: भूमि के जैविक कार्बन व सूक्ष्म जीव बढ़ाने के तरीके बताए Haryana Circle News