[ad_1]
टोहाना। गांव डांगरा की रहने वाली एक महिला ने जींद के गांव पिपलथा निवासी एक व्यक्ति पर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव डांगरा निवासी सुनीता ने बताया कि सात महीने पहले उसकी जानकारी टोहाना में गोशाला रोड पर किराये के मकान में रहने वाले राजेश कुमार से हुई। सुनीता के अनुसार राजेश ने बताया कि उसकी सरकारी अधिकारियों व हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में जान-पहचान है। आपके दोनों लड़कों को सरकारी नौकरी लगवा सकता हूं।
उसने बताया कि आरोपी ने उससे नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे तथा कहा कि एक लड़के को रेलवे में टीटी तथा दूसरे को फौज में लगवा दूंगा। उसने बताया कि अपने पति प्रदीप व देवर अनिल के साथ राजेश के घर जाकर एक लाख रुपये दे दिए, जिसके बाद 4 लाख रुपये खाते में दिए।
सुनीता के अनुसार आरोपी ने उससे दोनों लड़कों रविंद्र व अनुराग के शैक्षणिक कागजात, आधार कार्ड, फैमिली आइडी व फोटो ले लिए। उसने बताया कि आरोपी ने उनके फार्म भर के रसीद भेज दी तथा कहा कि नौकरी का लेटर मिल जाएगा। काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी ने न तो लेटर दिया और न ही रुपये वापस किए। फिर उसके बाद वह टोहाना से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Fatehabad News: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज