[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 19 Aug 2024 01:34 AM IST
रतिया। कोलकाता में महिला चिकित्सा के साथ हुए कृत्य के खिलाफ शहर के नागरिक अस्पताल व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने एकजुट होकर इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। इससे पूर्व नागरिक अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. भरत सहारण के नेतृत्व में इकट्ठे हुए और इस घटनाक्रम की निंदा की।
गुप्ता अस्पताल के संचालक डॉ. रमेश गुप्ता ने कहा कि देश में चिकित्सकों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं इसलिए सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। महिला डॉक्टर के घटनाक्रम के मामले में उन दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान डॉ. नरेश गोयल, ओपी कक्कड़, नरेश जिंदल, पीयूष अरोड़ा, परीक्षित मेहता, विपिन खुराना, हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन सहित अधिकतर चिकित्सक मौजूद रहे।
[ad_2]
Fatehabad News: सरकारी और निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने किया रोष प्रदर्शन