{“_id”:”679d17ab75d9e03154043120″,”slug”:”there-was-opposition-to-giving-three-contracts-for-cleaning-to-the-same-contractor-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128666-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: सफाई के लिए एक ही ठेकेदार को तीन ठेके देने का हुआ विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में बैठक में भाग लेते नगरपालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी
फतेहाबाद। नगरपरिषद अधिकारियों की ओर से ही एक ठेकेदार को डोर टू डोर कूड़ा उठाने, शहर की सफाई व कचरा निस्तारण का ठेका दिए जाने का नगरपालिका कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। इस संबंध में नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को नगरपरिषद यूनियन कार्यालय में इकाई प्रधान विजय ढाका की अध्यक्षता में हुई।
Trending Videos
संघ ने ठेकेदार पर कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरों की तरह काम करवाने का आरोप भी लगाया। नगरपरिषद प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए चार फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक का संचालन सचिव ओमप्रकाश लोट ने किया वहीं विशेष तौर पर संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामढ़ मौजूद रहे। इकाई प्रधान विजय ढाका व ओमप्रकाश लोट ने बताया कि नगरपरिषद अधिकारियों ने एक ही ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए डोर टू डोर, शहर की सफाई व कचरा निस्तारण तीन ठेके एक ही ठेकेदार को जारी किए हुए हैं।
इसका ठेकेदार के कारिंदे जमकर फायदा उठा रहे हैं। ठेकेदारी प्रथा के तहत काम कर रहे कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरों की तरफ काम लिया जा रहा है। आए दिन ठेकेदार के कारिंदे कर्मचारियों को नौकरी से हटाकर उनका शोषण कर रहे हैं। सर्दी के मौसम में कर्मचारी ड्यूटी पर आते समय किसी हादसे का शिकार हो जाता है तो उसका इलाज करवाने के बदले उसे घर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त संख्या में कर्मचारी है और तीनों ठेके एक ही ठेकेदार के पास होने के कारण सफाई, कचरा कलेक्शन व तमाम तरह के कार्य इन्हीं कर्मचारियों से करवाए जा रहे हैं। ठेकेदार की ओर से एनजीटी के आदेशों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसके अलावा न तो गीले-सूखे कूड़े को अलग कर रहा है और न ही कचरा निस्तारण प्लांट में कचरे के निस्तारण को सही ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठेकेदार ने कर्मचारियों का शोषण बंद नहीं किया और हटाए गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस नहीं लिया तो नगरपालिका कर्मचारी संघ 4 फरवरी को बैठक कर आंदोलन की घोषणा करेगा। बैठक में नरेश राणा, सत्यवान टाक, वीरू रत्ति, राजाराम चौहान, अमित गिल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
———————————– नगर परिषद प्रशासन की ओर से नियम अनुसार ही एजेंसी को ठेका दिया जाता है। अगर कहीं काम नहीं हो रहा है तो जुर्माना भी लगाया जा रहा है। कहीं फिर भी दिक्कत आ रही है तो जांच की जाएगी।