[ad_1]
बस हादसे को लेकर खडे़ गुस्साए ग्रामीण।
टोहाना। क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर हादसों में रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई। एक हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इन हादसों का कारण सड़क के साथ लगती मिट्टी धंसना रहा। दमकोरा रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल चार सवारियों को चोट अधिक लगने के चलते नागरिक अस्पताल लाया गया, छह अन्य की मामूली मरहम पट्टी गांव में ही करवा दी गई।
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना मिलने पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर 20 मिनट में ही जाम खुलवा दिया। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस हादसे में बस चालक अजय व परिचालक जय सिंह भी घायल हुए हैं।
बता दें कि फतेहाबाद से पंजाब के पटियाला के रास्ते चंडीगढ़ जाने के लिए चालक अजय व परिचालक जय सिंह रोडवेज बस में 50 यात्रियों को लेकर चले थे। गांव जमालपुर शेखां में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण रास्ता बंद है। ऐसे में बस को दमकोरा रोड होते हुए ले जाया जा रहा था।
यह सिंगल रोड है, ऐसे में दूसरे वाहनों को साइड देने की जगह नहीं बचती। दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क के साथ लगी मिट्टी धंसने से रोडवेज बस पलट गई। जिससे चालक-परिचालक समेत 10 यात्रियों को चोटें लगी। बस पलटी देखकर आसपास के लोग मौके पर आए और यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं हादसे की सूचना पाकर रोडवेज के अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बाकी यात्रियों को अन्य बसों में सवार करके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
आंखों के सामने अंधेरा छा गया और बेहोश हो गए
फतेहाबाद निवासी 60 वर्षीय कृष्ण लाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी शकुंतला के साथ बस में सवार होकर निजी काम से फतेहाबाद जा रहे थे। दमकोरा रौड पर बस साइड में रुकी और पलट गई। बस पलटने से उनके हाथ से मोबाइल फोन नीचे गिर गया और जरूरी कागजात गुम हो गए। उनकी पत्नी शकुंतला ने बताया कि बस पलटने से आंखों के सामने अंधेरा छा गया और वह बेहोश हो गई। कुछ समय बाद लोगों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल में लाया गया। इस हादसे में पटियाला निवासी 20 वर्षीय अनीशा व गांव तलवाड़ा निवासी मनजीत कौर भी घायल हुईं। चालक अजय व परिचालक जयसिंह को भी चोट लगी। अन्य घायलों ने निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार लिया।
हिसार रोड पर हुआ दूसरा हादसा, बस का टायर धंसा
इसके अलावा दूसरा हादसा शहर के हिसार रोड पर हुआ। यहां हिसार रोड को चंडीगढ़ रोड से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। सामने से वाहन आने के चलते उसे साइड देने पर हिसार जाने वाली रोडवेज बस धंस गई। गनीमत रही कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई। बस यात्री रमेश कुमार ने बताया कि बस साइड में करने के दौरान मिट्टी में धंस गई।
गड्ढे भरकर दूसरे रास्ते को किया शुरू : एसडीओ
गांव जमालपुर शेखां में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते मुख्य रास्ता बंद है। इसलिए जमालपुर से दमकोरा जाने वाले रोड पर ट्रैफिक ज्यादा है। अब जमालपुर से रेहनवाली जाने वाले रास्ते पर गड्ढों को भरवा दिया है, इसलिए दोनों रास्तों को प्रयोग किया जाएगा। दमकोरा की तरफ से आने वाले वाहनों को दमकोरा के रास्ते जमालपुर से फतेहाबाद भेजा जाएगा। वहीं फतेहाबाद से आने वाले वाहनों को रेहनवाली के रास्ते टोहाना भेजा जाएगा। इसके लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।
-विजय शर्मा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग
[ad_2]
Fatehabad News: सड़क के साथ मिट्टी धंसने से पलटी रोडवेज बस, 10 यात्री हुए घायल