फतेहाबाद के लघु सचिवालय के परिसर में पहुंचे ब्लॉक समिति के सदस्य।
फतेहाबाद। फतेहाबाद ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव मामले में सोमवार को ब्लॉक समिति सदस्य उपायुक्त के समक्ष अपनी संख्या पूरी नहीं कर सके। लघु सचिवालय में 22 सदस्यों में से 18 सदस्य ही पहुंचे थे।
शुक्रवार को उपायुक्त मनदीप कौर की ओर से ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों को व्यक्तिगत तौर पर उनके कार्यालय में पेश होकर फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के कारण वेरिफिकेशन का कार्य नहीं हो सका। सोमवार को सुबह उपायुक्त पहले समाधान शिविर में शिकायतें सुन रही थीं, उसी दौरान ब्लॉक समिति के सदस्य उनके कार्यालय के बाहर इकट्ठा होने लग गए।
गौरतलब है कि 22 नवंबर को फतेहाबाद ब्लॉक समिति के 30 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने एडीसी को बयान देकर चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करवाने का आग्रह किया था। इसके बाद शुक्रवार को उपायुक्त मनदीप कौर ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने वाले 22 सदस्यों को व्यक्तिगत तौर पर उनके कार्यालय में पेश होकर वेरिफिकेशन के निर्देश दिए थे। मगर सोमवार को लघु सचिवालय में 22 सदस्यों में से 18 सदस्य ही पहुंचे थे, जिस कारण वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई जा सकी। अब इन सदस्यों को एक बार फिर डीसी कार्यालय पहुंचना पड़ेगा।