in

Fatehabad News: श्रीमद्भागवत कथा में गो महिमा का किया गुणगान Haryana Circle News

Fatehabad News: श्रीमद्भागवत कथा में गो महिमा का किया गुणगान  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव ठूईयां की गौशाला में कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन देते सत्यदेवानंद महाराज। 

भट्टू कलां। गांव ठुइयां में श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक सत्यदेवा नंद महाराज ने गो महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से गाय का पालन-पोषण बहुत ही पुण्य का कार्य माना गया है।

Trending Videos

गाय का दूध जहां अमृत समान है, वहीं गोमाता की गोशालाओं में आकर जो निस्वार्थ भाव से सेवा करता है वह व्यक्ति जीवन में हमेशा आनंद की प्राप्ति करते हुए सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति करता है। हर पूजनीय कार्य के दौरान हिंदू धर्म में गोमूत्र व उसके गोबर से लेप कर अनुष्ठान किया जाता।

भगवान श्री कृष्ण ने भी खुद गोपालक बन सृष्टि को सही दिशा देते हुए हर व्यक्ति को धर्म के रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ाया। सत्यदेवा नंद महाराज ने कहा कि हम सब लोगों को गुरु कृपा की महिमा को जानना चाहिए। गंगा, गाय, गीता, तुलसी, गुरु, ब्राह्मण, संत आचार्य इन सब का सम्मान करो और आधुनिक शिक्षा के माध्यम से धारण किए ज्ञान के साथ अपने बच्चों में सनातन धर्म के रास्ते पर चलते हुए वैदिक ज्ञान के रास्ते पर चलने के संस्कार प्रदान करो।

इससे हर मुश्किल बाधाओं को दूर कर बच्चे कामयाबी हासिल करेंगे। उन्हें छोटे बड़े का आदर सत्कार करना, अपनी मर्यादाएं बना कर रखते हुए जीवन को जीना आएगा। इससे कभी रिश्ते खराब नहीं होंगे। जहां संस्कार का अभाव है, वहीं तकरार है। इस दौरान गोशाला प्रधान ओमप्रकाश, कृष्ण कस्वां, सुंदर सोलंकी, विजय सिंह सिद्धु, सरपंच सुरेश मल्हान, ओमप्रकाश कस्वां आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Sirsa News: गांव माखा, असीर व खोखर के ग्रामीणों ने की नशे से तौबा, अब दूसरों में जगाएंगे अलख Latest Haryana News

Sirsa News: गांव माखा, असीर व खोखर के ग्रामीणों ने की नशे से तौबा, अब दूसरों में जगाएंगे अलख Latest Haryana News

Rewari News: 14 देशों की यात्रा पर निकले महेश  Latest Haryana News

Rewari News: 14 देशों की यात्रा पर निकले महेश Latest Haryana News