in

Fatehabad News: शिशुओं को बीमार करने लगी सुबह-शाम की हल्की ठंड Haryana Circle News

[ad_1]

Mild cold in the morning and evening started making babies sick

फतेहाबाद ​स्थित जिला नागरिक  अत्पताल में ​शिशु की जांच करती डॉ. नेहा।

फतेहाबाद। मौसम में सुबह-शाम हल्की ठंडक का नवजात, शिशुओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है। ठंड के बावजूद दिन में तेज धूप के कारण बच्चों को तापमान नियंत्रण करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायतें आ रहीं हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक में शिशु रोग विशेषज्ञों के पास ओपीडी बढ़ रही है।

Trending Videos

जिला नागरिक अस्पताल में जहां पिछले महीने में एक दिन में 45 से 50 बच्चों की जांच होती थी, वहीं अब संख्या बढ़कर 60 से भी ज्यादा हो गई। बारिश होने के कारण मच्छरजनित बीमारियां भी बढ़ रहीं हैं। नमी से मच्छर-मक्खियों की संख्या भी बढ़ रही है। इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका रहती है।

रोग प्रतिरोधी क्षमता के कमजोर होने से हो रहे रोग

विशेषज्ञों के अनुसार मक्खियों और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर के आसपास पानी जमा न होने दें। बच्चों में रोग प्रतिरोधी के कमजोर होने से बीमारियों का संक्रमण बढ़ता है, जिससे बचने के लिए बच्चों को विटामिन सी की जरूरत होती है। इसके लिए कीवी, संतरे और ड्रैगन फ्रूट आदि फल खिलाने चाहिए। हरी सब्जियों में पालक, घीया, हरी मिर्च आदि का सेवन लाभदायक रहता है।

इन दिनों शिशुओं में कफ, बुखार और जुकाम की शिकायतें बढ़ रहीं हैं। इससे बचाव के लिए शिशु की माता को खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खाने-पीने के हर सामान को ढककर रखना चाहिए। शिशुओं के कपड़ों को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। छोटे बच्चों को एसी में कम तापमान करके नहीं सुलाना चाहिए।

– डॉ. नेहा, शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।

[ad_2]

Rewari News: हिंदी के शुद्ध लेखन व उच्चारण के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News

Rewari News: भाषण, कविता व गीत से हिंदी का महत्व बताया Latest Haryana News