[ad_1]
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनती उपायुक्त
फतेहाबाद। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में उपायुक्त मनदीप कौर ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। सोमवार को जिला में कुल 16 शिकायतें आई, जिनमें से मौके पर ही 13 समस्याओं का हल किया गया।
उन्होंने कहा कि शिविर के लिए नागरिकों का रुझान बढ़ा है और नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है।
सुबह 10 से 12 बजे तक लगता है शिविर :
उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों को अपनी समस्या रखने में किसी प्रकार की समस्या न आए और उन्हें चक्कर ना काटने पड़े इसलिए नागरिक संबंधित उपमंडल स्तर पर लगने वाले समाधान शिविर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहुंचकर अपनी समस्या रख सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अंडर ट्रेनी आईएएस आकाश शर्मा, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीएसपी जयपाल सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता, संजीव सहारण, रोडवेज जीएम अजय दलाल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीईओ संगीता बिश्नोई, डिप्टी सीएमओ मेजर डॉ. शरद तुली समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]