फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में वीरवार को समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से रतिया और टोहाना खंड के विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा मूल्यांकन कैंप लगाया गया। कैंप में पहुंचे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ और उन्हें रिफ्रेशमेंट दी गई। लेकिन विभाग ने रिफ्रेशमेंट के बजट में कटौती की है। विभाग ने सिर्फ विद्यार्थियों के लिए 100 रुपये के हिसाब से बजट जारी किया है। जबकि पहले साथ आने वाले अभिभावकों के लिए भी बजट जारी होता था। हालांकि आयोजित कैंप में विद्यार्थियों के लिए आए बजट से अभिभावकों को खाना खिलाया गया।
वीरवार को तीसरे दिन लगाए गए चिकित्सा मूल्यांकन कैंप में टोहाना के 53, रतिया के 36 और अन्य खंड के 31 दिव्यांग विद्यार्थियों चेकअप हुआ। कैंप में 29 विद्यार्थियों को रेल पास, 19 को बस पास जारी किए गए। इसके अलावा ईयर मशीन, व्हील चेयर, ब्रेल किट आदि के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कैंप के समापन कार्यक्रम में पहुंचे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने कहा कि समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से हर साल चिकित्सा मूल्यांकन कैंप लगाया जाता है। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विभाग की तरफ से स्पेशल टीचर नियुक्त किए गए हैं।
नागरिक अस्पताल में चिकित्सा मूल्यांकन कैंप लगाया गया। जिसमें वीरवार को करीब 120 विद्यार्थियों का चेकअप हुआ है। रिफ्रेशमेंट को लेकर पहले साथ आने वाले अभिभावकों के लिए भी बजट जारी होता था लेकिन इसे बंद कर दिया गया है सिर्फ विद्यार्थी के लिए जारी होता है। हालांकि जिला समग्र शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थी के साथ आने वाले के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई है।
– निहाल सिंह, कार्यकारी एपीसी, समग्र शिक्षा विभाग