in

Fatehabad News: शाम 5 से लेकर सुबह 5 बजे तक बंद रहे अनाज मंडी के गेट Haryana Circle News

Fatehabad News: शाम 5 से लेकर सुबह 5 बजे तक बंद रहे अनाज मंडी के गेट  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिले में परमल धान की कटाई का अंतिम चरण जोराें पर है। अनाज मंडियों में धान की सरकारी व निजी खरीद की प्रक्रिया को सुचारु और तेज करने के लिए मंडी नियमों में बदलाव किए गए हैं।

इसके तहत सोमवार से धान की बोली दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई है। इससे किसानों को अपनी फसल मंडी तक लाने और बोली शुरू होने से पहले आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने का पर्याप्त समय मिल सकेगा। व्यापार मंडल ने किसानों से विशेष अपील की है कि वे शाम 5 बजे के बाद अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर न पहुंचे।

मंडी में भीड़ को नियंत्रित करने और उठान के काम को प्राथमिकता देने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिले में अब तक सरकारी खरीद पर धान की कुल आवक 1,04,11,290 क्विंटल हुई है। इसमें से खरीद 1,03,96,920 क्विंटल हो सकी है। अनाज मंडी में उठान 9,92,2290 क्विंटल की हो सकी है। जो कि कुल खरीद की गई फसल का 95.43 फीसदी है।


शाम 5 बजे गेट बंद, रात भर जारी रहेगा उठान

व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि सोमवार से दोनों मंडियों के गेट शाम 5 बजे बंद कर दिए गए है। शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजे तक मंडी में केवल धान के उठान का कार्य जारी रहेगा, ताकि अनाज मंडी परिसर में जगह खाली हो सके और अगले दिन फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो।


:: अनाज मंडी में सरकारी व निजी खरीद प्रक्रिया जारी है। व्यापार मंडल ने किसानों की सुविधा के अनुसार कुछ बदलाव किया है। किसानों से अपील है वे मंडी प्रशासन और आढ़तियों का सहयोग करें, ताकि खरीद के दौरान परेशानी न हो।

-यशपाल मेहता, सचिव मार्केट कमेटी, फतेहाबाद।

[ad_2]

Fatehabad News: हसीलदार खुद पोर्टल को समझने में लगे रहे, क्लर्कों को अभी ज्ञान नहीं  Haryana Circle News

Fatehabad News: हसीलदार खुद पोर्टल को समझने में लगे रहे, क्लर्कों को अभी ज्ञान नहीं Haryana Circle News

Fatehabad News: डीसी कार्यालय पर 26 को किसान-मजदूर संगठनों का प्रदर्शन  Haryana Circle News

Fatehabad News: डीसी कार्यालय पर 26 को किसान-मजदूर संगठनों का प्रदर्शन Haryana Circle News