in

Fatehabad News: शाम छह बजे के बाद कई गांवों में नहीं जाती बस, यात्रियों को होती है दिक्कत Haryana Circle News

Fatehabad News: शाम छह बजे के बाद कई गांवों में नहीं जाती बस, यात्रियों को होती है दिक्कत  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते हुए यात्री

फतेहाबाद। शाम छह बजे के बाद जिला मुख्यालय से कई गांवों के लिए कोई बस सेवा नहीं है। फतेहाबाद व टोहाना डिपो की बसें भी इस रूट पर देर शाम नहीं मिलती। जबकि फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, भूना, जाखल व भट्टू की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है।

Trending Videos

सवारियों को निजी वाहनों की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। हालांकि हिसार, सिरसा आदि रूट पर देर रात तक बसों की सुविधा है। शाम छह बजे के बाद बस में सफर करने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रतिया, टोहाना, भूना, जाखल व भट्टू रूट पर दिन के समय हर 10 मिनट के बाद बस जाती है।

वहीं शाम के समय जब शहर में आए लोगों को घर जाना होता है, तब इन रोडवेज व निजी बसों का पहिया थम जाता है। दिन के समय तो यात्रियों को सभी रूट पर बेहतर परिवहन सुविधा मिलती है, दिन ढलने के बाद ग्रामीण रूटों पर परिवहन सेवाएं ठप हो जाती हैं।

जिले के कई दर्जन गांवों में नहीं जाती बस

जिला मुख्यालय से शाम छह बजे के बाद सभी ग्रामीण रूट पर बसें बंद हो जाती हैं। रूट पर बस न होने से यात्रियाें को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बसें न मिलने पर अन्य सवारी वाहनों के सहारे ही यात्रियों को सफर पूरा करना पड़ता है। शाम के समय रोडवेज बसों की कमी से ई-रिक्शा और अन्य वाहन की कमाई हो रही है। फतेहाबाद से टोहाना रूट पर करीब एक दर्जन से अधिक गांव आते हैं। वहीं भट्टू रूट पर भी एक दर्जन से अधिक गांव आते हैं। इन पर शाम छह बजे के बाद बसों की समस्या शुरू हो जाती है। इस कारण जिले के कई गांवों में शाम के समय बस नहीं जा पाती।

शाम के छह बजे तक हर गांव में बस जाती है। अगर किसी पर रूट पर बस की समस्या आती है, तो उसे दूर किया जाएगा।

– सुभाष ढांड, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद।

[ad_2]

नारनौल में परिवार के चार लोगों ने खाया जहर: मां-बेटे की मौत, पिता और दूसरा बेटा अस्पताल में भर्ती, सुसाइड नोट में बताई वजह  haryanacircle.com

नारनौल में परिवार के चार लोगों ने खाया जहर: मां-बेटे की मौत, पिता और दूसरा बेटा अस्पताल में भर्ती, सुसाइड नोट में बताई वजह haryanacircle.com

Fatehabad News: बिजली जाते ही हाे जाती है यातायात संकेतक की बत्ती गुल  Haryana Circle News

Fatehabad News: बिजली जाते ही हाे जाती है यातायात संकेतक की बत्ती गुल Haryana Circle News