{“_id”:”679e6cdb2272d4d57307c739″,”slug”:”death-occurred-in-the-bathroom-while-bathing-fatehabad-news-c-21-hld1018-557028-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: शादी में आए युवक की पड़ोसी के घर नहाते समय बाथरूम में हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 02 Feb 2025 12:20 AM IST
फतेहाबाद। गांव मुस्सेअहली में अपनी बुआ के घर भाई की शादी में आए युवक गुरप्रीत (27) की पड़ोसी के घर नहाने के दौरान बाथरूम में मौत हो गई। गीजर का गैस चढ़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गई।
Trending Videos
पंजाब के जिला फाजिल्का निवासी गुरप्रीत (27) भाई की शादी में शामिल होने के लिए बुआ के घर गांव मुस्सेअहली में आया था। बुआ ने उसके भाई को गोद लिया है। तीन फरवरी को वहां शादी होनी है। बताया जा रहा है कि बुआ के घर ज्यादा रिश्तेदार आने के कारण गुरप्रीत नहाने के लिए पड़ोस में चला गया। करीब आधे घंटे बाद भी वह बाहर नहीं आया तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। इस दौरान वह बेसुध हालत में मिला। उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक गुरप्रीत के ताऊ हंसराज के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।