in

Fatehabad News: शहर में हुई बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, फसलों को मिली संजीवनी HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: शहर में हुई बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, फसलों को मिली संजीवनी HaryanaCircle.com Fatehabad News

[ad_1]

फतेहाबाद। मौसम के परिवर्तनशील के चलते रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से आसमान में काली घटाए छा गईं। कुछ देर बाद फतेहाबाद शहर व आसपास के गांवों में अच्छी बारिश हुई। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे थे, मगर बारिश होने के बाद लोगो ने राहत महसूस की है।

Trending Videos

बारिश के बाद शहर के लाल बत्ती चौक, जवाहर चौक, तुलसी दास चौक, थाना रोड, चार मरला काॅलोनी, हंस मार्केट और बीघड़ माेड़ पर जलभराव की स्थिति बनी रही। जिससे आमजन और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को शहर में हुई बारिश के बाद जिले के अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

शहर या गांवों में बारिश हुई है, वहां पर यह फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। बारिश की कमी के कारण जिले के कुछ स्थानों पर धान के खेत सूख रहे थे। जिससे फसलें बर्बाद हाे रही थी, मगर अब बारिश के बाद उनमें तेजी से बढ़ोतरी होगी। वहीं सूखे के कारण फसलों में रोग का प्रकोप बढ़ रहा था जो कि बारिश के बाद खत्म हो जाएगा।

-डॉ. बहादुर सिंह गाेदारा, सहायक कृषि अधिकारी, भट्टूकलां।

उत्तर दिशा की तरफ से बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसूनी हवाएं आने से 16 अगस्त तक राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है। इस दौरान सोमवार और मंगलवार को राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा 14 से 16 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश और तेज हवाएं चलने के साथ बादलवाही रहने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट रहने की संभावना है।

-डॉ. मदनलाल खिचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू हिसार

[ad_2]
Fatehabad News: शहर में हुई बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, फसलों को मिली संजीवनी

बांग्लादेश में चरमरा गई व्यवस्था, बंद पड़े हैं ATM; पुलिस सिस्टम खत्म – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में चरमरा गई व्यवस्था, बंद पड़े हैं ATM; पुलिस सिस्टम खत्म – India TV Hindi Today World News

लॉ की पढ़ाई, सूफी गायक…कौन हैं डेरा जगमालवाली के नए उत्तराधिकारी महात्मा वीरेंद्र सिंह Latest Haryana News

लॉ की पढ़ाई, सूफी गायक…कौन हैं डेरा जगमालवाली के नए उत्तराधिकारी महात्मा वीरेंद्र सिंह Latest Haryana News