Fatehabad News: शहर के 9 वार्डों में नहीं रखे जाएंगे 70 सफाईकर्मी, प्रस्ताव पर लगी रोक


फतेहाबाद का नगर परिषद कार्यालय। संवाद

फतेहाबाद का नगर परिषद कार्यालय। संवाद
– फोटो : Fatehabad

फतेहाबाद। नगर परिषद के वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए निजी एजेंसी को ठेका देकर कर्मचारी रखने के प्लान पर फिलहाल रोक लग गई है। नगर परिषद एजेंसी को ठेका देकर कर्मचारी नहीं रख पाएगा। नगर निकाय खुद खाली पदों पर सफाई कर्मचारी रखेगा और इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। नगर निकाय स्थायी कर्मचारी रखेगा या अन्य पॉलिसी के तहत रखे जाएंगे, यह भी अभी तय नहीं है। नगर परिषद प्रशासन ने खाली पदों की रिपोर्ट भेज दी है।

रिपोर्ट को लेकर भी अफसर उलझे हुए हैं। नगर परिषद में जो पद स्वीकृत हैं उसके हिसाब से 8 से 10 कर्मचारी ही रखे जा सकते हैं जबकि मौजूदा जनसंख्या के मुताबिक 70 से 80 सफाई कर्मचारियों की जरूरत है। नगर परिषद में फिलहाल 153 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें नगर निकाय के पे रोल पर 118 कर्मचारी तैनात हैं।

35 किलोमीटर क्षेत्र में कर्मचारी रखने की थी प्लानिंग

नगर परिषद की तरफ से 6 जनवरी को प्लान तैयार किया गया था। इसके मुताबिक वार्ड नंबर 11 से 16 और वार्ड नंबर 19,20 और 21 को शामिल किया गया। नगर परिषद ने इन वार्डों को मिलाकर एक एरिया तैयार किया था। ये एरिया करीब 35 किलोमीटर का है और इसमें 70 नए कर्मचारी रखने का प्रस्ताव तैयार हुआ। प्रस्ताव के मुताबिक निजी एजेंसी को काम देने की प्लानिंग थी। एजेंसी ने कर्मचारी रखने थे।

सात माह बाद भी नई कॉलोनियों में सफाई नहीं हुई शुरू

नगर परिषद की सीमा बढ़ चुकी है और जनसंख्या भी बढ़ी है। पंचायत से नगर परिषद में आई कॉलोनियों में सात माह बाद भी सफाई शुरू नहीं हुई है। इसमें हंस कॉलोनी, हरनाम सिंह कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, स्वामी नगर, आजाद नगर, कालीदास कॉलोनी भी शामिल है। नगर परिषद अधिकारियों की प्लानिंग थी कि नया एरिया बनाकर उसमें कर्मचारी रखकर इन नई कॉलोनियों में उन्हे शिफ्ट करना था।

अधिकारी बोले

नगर परिषद की तरफ से एक प्लान तैयार किया गया था, जिसके मुताबिक करीब 70 नए कर्मचारी रखे जाने थे। एजेंसी को काम दिया जाना था लेकिन नगर निकाय ने खाली पदों की रिपोर्ट मांगी है जो कि भेज दी गई है। निदेशालय स्तर पर ही कर्मचारियों की भर्ती किए जाने की प्लानिंग चल रही है।

– ऋषिकेश चौधरी, ईओ नगर परिषद

.


What do you think?

Fatehabad News: नहीं बन पाया तीसरा गुट, एसोसिएशन बना रहे पार्षदों की बैठक के बीच में पहुंची उपप्रधान, पार्षदों के काम के लिए मांगा दो माह का समय

Fatehabad: दिनदहाड़े गाड़ी का गाड़ी का शीशा तोड़ चालक का अपहरण, बाइक व गाड़ी में आए युवकों पर आरोप