[ad_1]
भूना में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार बिट्टू उर्फ कन्नू को कोर्ट में पेश करने के लिए ल
भूना। जांडलीकला बस स्टैंड के समीप 9 अक्तूबर को दिनदहाड़े शराब ठेकेदार पर फायरिंग करके जानलेवा हमले में शामिल बिट्टू उर्फ कन्नू नामक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा ने हत्या प्रयास मामले में होंडा एक्सेंट कार के चालक बिट्टू उर्फ कन्नू की पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिनाख्त की।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश करके तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी ने कबूल किया है कि शराब ठेकेदार पर हमला करने वाले चार अन्य बदमाश विक्रम भांभू गैंग से जुड़े हुए हैं। सब इंस्पेक्टर रामपाल खिलेरी ने बताया कि पुलिस बिट्टू उर्फ कन्नू से रिमांड के दौरान उनके साथी बदमाशों के नाम उगलवाने तथा ठिकानों को लेकर पूछताछ करेगी।
शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमले के दो महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने होंडा एक्सेंट कार के चालक बिट्टू उर्फ कन्नू को शुक्रवार की देर शाम को गिरफ्तार किया है। जबकि चार मुख्य हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने 9 अक्टूबर को शराब ठेकेदार की शिकायत पर होंडा एक्सेंट कार में आए पांच बदमाशों के खिलाफ हत्या प्रयास व अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू की थी।
[ad_2]