in

Fatehabad News: शराब का अहाता बंद करवाने के लिए एसडीएम से शिकायत Haryana Circle News

Fatehabad News: शराब का अहाता बंद करवाने के लिए एसडीएम से शिकायत  Haryana Circle News

[ad_1]


नशे की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए पार्षद सहित मोहल्लावासी। संवाद

टोहाना। शहर के वार्ड 20 के लोगों ने पार्षद फूला देवी के नेतृत्व में एसडीएम प्रतीक हुड्डा से वीरवार को मुलाकात कर शराब का अहाता बंद करवाने की मांग की। एसडीएम ने लोगों की पूरी बात सुनने के बाद थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह को फोन करके इस संबंध में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

Trending Videos

शिकायतकर्ता महिला संतोष, माया देवी, पुष्पा, सोनिया, पूनम, रानी ने कहा कि उनके वार्ड में लगातार कई दिनों से चोरियां बढ़ रही है। इसके अलावा उनके वार्ड में शराब के अवैध अहाते और खुर्द बने हुए हैं, जो वार्ड के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। शाम होते ही इन पर लोगों का जमघट लग जाता है। ये आपस में गाली गलौच करते हुए झगड़ा करते हैं।

इनके कारण शाम के समय बच्चों और महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, दमकोरा रोड पर मीट की दुकान भी खुली हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन पर सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे रोड जाम करते हुए प्रदर्शन करेंगे।

वार्ड 20 से महिलाएं आई और उन्होंने शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार वहां शराब के अहाते और मीट की दुकानें खुली हुई हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना प्रभारी व नगर परिषद कर्मियों से बात करके अवैध अहाते व मीट की दुकान को बंद करवाने के लिए कहा गया है।

-प्रतीक हुड्डा, एसडीएम, टोहाना।

[ad_2]

Fatehabad News: गोबर व कचरे के ढेर को टीम ने हटवाया  Haryana Circle News

Fatehabad News: गोबर व कचरे के ढेर को टीम ने हटवाया Haryana Circle News

Fatehabad News: विकास कार्यों में अधिकारी या फिर कर्मी न करें सहयोग तो दें जानकारी  Haryana Circle News

Fatehabad News: विकास कार्यों में अधिकारी या फिर कर्मी न करें सहयोग तो दें जानकारी Haryana Circle News