in

Fatehabad News: वीजा लगवाने के नाम पर चार युवकों से ठगे 40 लाख रुपये Latest Haryana News

Fatehabad News: वीजा लगवाने के नाम पर चार युवकों से ठगे 40 लाख रुपये  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। गांव धांगड़ के तीन और नाढोडी के एक युवक ने विदेश का वीजा लगवाने के नाम पर 45 लाख रुपये दे दिए लेकिन वीजा नहीं लगवाया गया। मामले में गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने अपने मामा के लड़के भोड़िया बिश्नोइयान, मंडी निवासी प्रमोद कुमार के खिलाफ शिकायत दी है।

Trending Videos

आरोप है कि उसने गांव के चार युवकों से 45 लाख रुपये लेकर वीजा लगवाने के लिए प्रमोद कुमार को दिए थे लेकिन वह वीजा हीं लगवा पाया। उससे जब रुपये मांगे तो सिर्फ पांच लाख रुपये लौटाए। सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव धांगड़ निवासी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उसके मामा का लडक़ा प्रमोद निवासी भोड़िया बिश्नोइयान ने मंडी आदमपुर में फ्यूचर प्वाइंट के नाम से कार्यालय खोला हुआ था। यहां से वह विदेश भेजने का काम करता है। उसके पास वह नौकरी करता था।

आरोप है कि प्रमोद ने उसे कहा कि उसके गांव के किसी युवक को वीजा लगवाना हो तो वह लगवा देगा। उसकी बातों में आकर अपने गांव निवासी सुखविंद्र, रविंद्र, मोहित कुमार व नाढोडी निवासी विष्णु से वीजा लगवाने के लिए प्रमोद कुमार को इसी साल मार्च-अप्रैल में 45 लाख रुपये दिए। इसके अलावा कुछ पैसे घर से नकद ले गया था।

आरोप है कि रुपये लेने के बाद प्रमोद ने किसी का वीजा नहीं लगवाया। जब पैसे वापस देने के लिए कहा तो 5 लाख रुपये लौटा दिए और बाकी 40 लाख रुपये आरोपी प्रमोद ने देने से मना कर दिया। सुखविंद्र ने बताया कि अब आरोपी का कार्यालय और मोबाइल फोन नंबर भी बंद है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
Fatehabad News: वीजा लगवाने के नाम पर चार युवकों से ठगे 40 लाख रुपये

Charkhi Dadri News: सीजेएम ने जाना बंदियों का हाल  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सीजेएम ने जाना बंदियों का हाल Latest Haryana News

Fatehabad News: सफाई के लिए नहीं रखे जा सके 90 कर्मचारी न शौचालयों का दिया ठेका, 77 के जिम्मे पूरे शहर की स्वच्छता  Latest Haryana News

Fatehabad News: सफाई के लिए नहीं रखे जा सके 90 कर्मचारी न शौचालयों का दिया ठेका, 77 के जिम्मे पूरे शहर की स्वच्छता Latest Haryana News