{“_id”:”676067aa38bfa1217d034705″,”slug”:”ultrasound-facility-closed-for-seven-days-in-the-hospital-notice-posted-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-126481-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: विशेषज्ञ नहीं, अस्पताल में सात दिन तक अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में बंद अल्ट्रासाउंड सेंटरसंवाद
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ नहीं होने पर सात दिन तक अल्ट्रासाउंड सुविधा सोमवार से बंद हो गई है। गर्भवतियों को अब अल्ट्रासाउंड के लिए पैनल पर लिए सेंटर में जाना होगा। इस संबंध में जच्चा-बच्चा ब्लॉक में बनाए गए अल्ट्रासाउंड कक्ष पर नोटिस लगाया गया है।
Trending Videos
अस्पताल में गर्भवती के लिए प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मोड पर अल्ट्रासाउंड सुविधा चल रही है। संचालक को मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग भुगतान करता है। गर्भवती को अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर न भटकना पड़े इसलिए यहां पर सुविधा शुरू की गई। फिलहाल सोनोलॉजिस्ट के न आने के कारण 21 दिसंबर तक अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद की है। रविवार की छुट्टी होने के कारण सोमवार से ही अस्पताल में गर्भवती के अल्ट्रासाउंड हो पाएंगे।
– दोनों महिला रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर, गर्भवती परेशान
नागरिक अस्पताल में स्थायी रूप से और एनएचएम के तहत महिला रोग विशेषज्ञ तैनात हैं, लेकिन फिलहाल दोनों छुट्टी पर हैं। इसके चलते गर्भवतियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि महिला मेडिकल ऑफिसर गर्भवती का चेकअप कर रही हैं। अस्पताल में रोजाना 140 से 150 तक महिला रोग विशेषज्ञ की ओपीडी होती है। पिछले दिनों लगाए गए शिविर में भी विभाग को निजी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ को बुलाना पड़ा था।
– विशेषज्ञ न होने के चलते अस्पताल में फिलहाल अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद है। हालांकि गर्भवतियों को परेशान नहीं होने दिया जा रहा है। गर्भवती को पैनल पर लिए गए दूसरे सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करवाया जा रहा है।
– डॉ. गुंजन बंसल, कार्यकारी एसएमओ, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।