in

Fatehabad News: विधायक ने डीजीपी से प्राधिकरण के फैसले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी Haryana Circle News

Fatehabad News: विधायक ने डीजीपी से प्राधिकरण के फैसले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी  Haryana Circle News

[ad_1]


भूना में श्री दुर्गा ज्वेलर्स संचालक पर सीआईए पुलिस द्वारा किए गए झूठा मुकदमे से संबंधित दस्ताव

भूना। श्री दुर्गा ज्वेलर्स संचालक पर सीआईए पुलिस द्वारा किए गए झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले को लेकर शनिवार को कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला पीड़ित से मिलने पहुंचे।

Trending Videos

विधायक ने फोन पर डीजीपी हरियाणा से भी मामले पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के फैसले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी। डीजीपी ने तीन दिन में रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि पीड़ित को विधायक ने कहा कि पूरे मामले को लेकर वे सीआईए पुलिस फतेहाबाद की गुंडागर्दी के खिलाफ विधानसभा में भी मुद्दा उठाएंगे।

विधायक शीशपाल पीड़ित नरेश कुमार सोनी से प्राधिकरण के फैसले के दस्तावेज और दी गई शिकायतों की कॉपी भी साथ ले गए। बता दें कि टोहाना रोड निवासी श्री दुर्गा ज्वैलर्स के संचालक नरेश कुमार सोनी के खिलाफ सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने 17 अप्रैल 2023 की देर शाम को उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई थी। इस मामले में पिछले कई महीनों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार 24 जनवरी को स्वर्णकार समाज हरियाणा के लोगों ने एकजुट होकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने डीसी के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला को जानकारी मिली तो वे शनिवार को भूना पहुंचे। उन्होंने पीड़ित को भय मुक्त होकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वर्णकार संघ के प्रधान राजबीर सोनी, पवन कुमार सोनी, विनोद कुमार, राहुल कुमार, रोहताश कुमार ने विधायक को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

[ad_2]

अरे वाह! आ गया AI से चलने वाला Credit Card, जानें किसने किया लॉन्च और कैसे करेगा काम Today Tech News

अरे वाह! आ गया AI से चलने वाला Credit Card, जानें किसने किया लॉन्च और कैसे करेगा काम Today Tech News

Fatehabad News: भूना रोड पर जिला योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माण ढहाए  Haryana Circle News

Fatehabad News: भूना रोड पर जिला योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माण ढहाए Haryana Circle News