{“_id”:”67a79cecd29d72f1790e11d3″,”slug”:”three-accused-of-vehicle-theft-on-remand-for-two-days-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-129041-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: वाहन चोरी के तीन आरोपी दो दिन के रिमांड पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाइक चोरी के आरोपियों को न्यायलय में पेश करने ले जाती पुलिस।
टोहाना। शहर पुलिस टीम ने अग्रसेन चौक पर रूटीन चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा है। आरोपियों में से दो पटियाला और एक मानसा जिले का रहने वाला है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान पटियाला जिले के कलवाणू गांव निवासी राजेश कुमार, नसीब खान और मानसा जिले के गांव गुर्ने निवासी रणबीर सिंह के रूप में हुई है। जब पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे, तो आरोपी दिखा नहीं कर सके। ई-चालान मशीन से जांच में पता चला कि बाइक लुधियाना की रमनजीत कौर के नाम पर पंजीकृत है। जब चेसिस नंबर की जांच की गई तो यह पटियाला की सरबजीत कौर के नाम से मिली।
जांच अधिकारी एएसआई विरेंद्र ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं। शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने कहा कि वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है, रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।