in

Fatehabad News: वार्ड 10 में पार्क बनाने की मांग रही अधूरी Haryana Circle News

Fatehabad News: वार्ड 10 में पार्क बनाने की मांग रही अधूरी  Haryana Circle News

[ad_1]


वार्ड नं 10 में बनी नगर पालिका कार्यकाल के दौरान गली

जाखल। शहर के वार्ड 10 में नहरी पानी की आपूर्ति के लिए पेयजल लाइन तो बिछा दी गई लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। वहीं वार्ड में कोई सार्वजनिक पार्क की सुविधा भी नहीं है। जिस कारण लोगों के लिए घूमने की कोई सुविधा नहीं है।

Trending Videos

स्थानीय लोगों का कहना है कि उम्मीद है शहर की सरकार उनकी इस समस्या का समाधान जरूर करवाएगी। हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि वार्ड में कच्ची पड़ी सभी गलियों का निर्माण कराया गया है। रात के समय रोशनी के लिए वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था है। इसके अलावा दूषित पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन भी बिछी हुई है।

-ये है वार्ड की स्थिति

वार्ड 10 में नई वार्डबंदी के मुताबिक कुल 705 मतदाता है। जिसमें 341 महिला तथा 364 पुरुष मतदाता शामिल हैं। ये वार्ड पहले वार्ड 8 की सीमा में शामिल था। पिछले चुनाव दौरान ये वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, इस बार यह इसी वर्ग के लिए आरक्षित है।

-वार्ड में पेयजल के लिए नहरी पानी की अनुपलब्धता है। पिछले लंबे समय से शहर में नहरी पानी की व्यवस्था करने की मांग उठाई जा रही है, जो अभी तक अधूरी है।

रजत कुमार, निवासी वार्ड 10

– वार्ड में विकास कार्यों को काफी गति मिली है, लेकिन पार्क निर्माण की मांग अधूरी है। प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग है कि वार्ड में पार्क बनाने की मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

-मोहित कुमार, निवासी वार्ड 10

-पिछले कार्यकाल में वार्ड में कच्ची पड़ी गलियों को पक्का करवाना, दूषित पानी की निकासी, पेयजल लाइन, स्ट्रीट लाइट लगवाना जैसे कई समस्या वार्ड में थी, जिसे प्राथमिकता से पूरा करवाया गया है।

बिक्रमजीत सिंह, पूर्व पार्षद, नगर पालिका जाखल।

[ad_2]

यूपी-गुजरात के बीच WPL 2025 का तीसरा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह Today Sports News

यूपी-गुजरात के बीच WPL 2025 का तीसरा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह Today Sports News

Mahendragarh-Narnaul News: ट्राॅमा सेंटर की चहारदीवारी 20.96 रुपये से बनाई जाएगी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ट्राॅमा सेंटर की चहारदीवारी 20.96 रुपये से बनाई जाएगी haryanacircle.com