[ad_1]
फतेहाबाद। निर्वाचन आयोग के निर्देश जिले में मतदाता सूचियों को मिलान शुरू हो चुका है। ये मिलान वर्ष 2002 की वोटर लिस्टों को बेस मानकर वर्ष 2024 की सूचियों के साथ किया जा रहा है। लेकिन वोटर लिस्टों में 50 फीसदी तक आपत्तियां सामने आ रही है। इसको लेकर बीएलओ के सामने सिरदर्दी बन गई है।
शहर फतेहाबाद में 40 बूथ है। इन बूथों के बीएलओ को मिलान का काम दिया गया है। करीब दो माह से वर्ष 2002 की मतदाता सूची और 2024 की मतदान सूची से मिलान किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि करीब 50 फीसदी वोटर लिस्टों में गलतियां है। मिलान में सामने आ रहा है कि कई लोगों के डबल वोट बने है, पहले वोट कटवाए बिना ही दूसरी जगह पर आवेदन करके बनवा लिया गया है। जबकि नए वोट को बनाने से पहले पुराने वोट की रिपोर्ट ली जाती है।
–
परिवारों को जोड़ने का शुरू होगा काम
अधिकारियों की माने तो वर्ष 2002 के बाद मतदाता सूचियों में काफी संशोधन हो चुका है। एक परिवार के अलग-अलग जगहों पर वोट बन चुके है। बीएलओ अब परिवार के मुखिया के हिसाब से संबंधित वोटरों के वोटों एक जगह पर जोडेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय में रोजाना बीएलओ को बुलाकर विभाग आपत्तियां ले रहा है।
–
[ad_2]


