{“_id”:”67acf3d7d1fcbe3dd40d4dab”,”slug”:”second-section-of-mini-secretariat-started-getting-damaged-plaster-is-falling-off-fatehabad-news-c-127-shsr1017-129229-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: लघु सचिवालय का द्वितीय खंड होने लगा क्षतिग्रस्त, झड़ रहा है प्लास्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के लघु सचिवालय के पिछली तरफ छज्जे से गिरा मलबा व दिखाई देता सरिया।
फतेहाबाद। एक छत के नीचे ही जिले के लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए करीब 11 साल पहले बनाए गए लघु सचिवालय के द्वितीय खंड की इमारत देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगी है। कई जगहों से इसका मलबा गिरने लगा है। इस कारण लघु सचिवालय आने वाले लोगों के साथ हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
Trending Videos
बता दें कि करीब 11 साल पहले हिसार रोड पर लोक निर्माण विभाग ने साढ़े 5 करोड़ की लागत से लघु सचिवालय का निर्माण किया था। यहां पर कई विभागों के कार्यालयों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण ई-दिशा केंद्र और रजिस्ट्री कार्यालय बना हुआ है। इन दोनों कार्यालय में रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में इमारत से टूटकर गिर रहा मलबा किसी के लिए भी जानलेवा हो सकता है।
इस इमारत का निर्माण वर्ष 2009 में शुरू होकर 2013 में पूरा हुआ था। उसके बाद इसे सरकारी विभागों को सौंप दिया गया। 11 साल बाद यह इमारत क्षतिग्रस्त होने लगी है। मुख्य द्वार के साथ बने छज्जा खस्ताहाल हो गए हैं। इनमें से एक छज्जे का तो कुछ मलबा भी गिर गया है। इसी इमारत के पिछले हिस्से में भी एक छज्जे का मलबा गिर चुका है और उसमें से सरिये नजर आने लगे हैं। इसके अलावा इमारत के बाहरी हिस्से से प्लास्टर भी उखड़ने लगा है।
इमारत में बने शौचालय हुए खराब: लघु सचिवालय के द्वितीय खंड की इमारत की छत के अलावा उनमें बने शौचालय भी खराब होने लगे हैं। पाइप लीक होने से दीवारों में सीलन आने लगी है। इस कारण इमारत और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने लगी है।
कार्यकारी अभियंता ने नहीं दिया कोई जवाब : इमारत के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।