{“_id”:”6765b4ae914816fb0c0a3dc4″,”slug”:”orders-came-to-remove-stickers-and-other-photos-from-roadways-buses-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-126696-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: रोडवेज बसों पर लगे स्टीकर व अन्य फोटो का हटाने के आए आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद डिपो की किलोमीटर स्कीम की रोडवेज बस के पीछे के शीशे पर लगा स्टीकर।
फतेहाबाद। रोडवेज बसों के शीशों पर लगे स्टीकर और अन्य सामग्री चालकों को हटानी होगी। मुख्यालय की ओर से इसके लिए चालकों को निर्देश जारी किए गए हैं। यदि बसों से ये स्टीकर और सजावट सामग्री नहीं हटाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Trending Videos
फतेहाबाद रोडवेज डिपो में कई बसें ऐसी है जिन पर काफी तरह की रंग बिरंगी टेप, स्टीकर व स्लोगन लिखे हुए हैं। कई बसों के शीशों पर तो जरूरत से अधिक स्टीकर लगे हुए हैं। बसों के टायरों के साथ आगे व पीछे परांदे लटके हुए हैं, जिससे उनका रंग रूप ही बदल गया है। जिससे निजी व सरकारी बसों में अंतर करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मुख्यालय ने सख्ती करते हुए बसों के आगे व पीछे के शीशों पर जरूरत से अधिक लगी टेपिंग हटाने को तुरंत प्रभाव करने के निर्देश जारी किए हैं।
——————–
आदेशों के बाद उतारी जा रही है टेपिंग
– मुख्यालय के आदेशों के बाद से फतेहाबाद डिपो की कई बसों पर चालकों ने बसों की आगे व पीछे वाले शीशे पर लगे स्टीकरों को हटाया है। वहीं बस के चालक-परिचालक को भी इन्हें हटाने के लिए कहा जा चुका है। जल्द से जल्द सभी बसों से स्टीकर व टेप उतारने की रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारी को दे रहे है।
——————
रोडवेज बस पर लगे स्टीकर व टेप को उतारने के आदेश आए हुए हैं। जिले में जितनी भी बसें है, उन सब बसों के शीशों पर लगे स्टीकर उतरवाने के लिए कर्मचारियों को बोल दिया गया है।