{“_id”:”67aa3c0e48b33da7b6063992″,”slug”:”roadways-clerk-caught-taking-bribe-of-rs-20000-for-joining-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-129159-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: रोडवेज क्लर्क ज्वाइनिंग करवाने की एवज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नए बस स्टैंड परिसर से रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी क्लर्क को लेकर जाती हिसार
फतेहाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने रोडवेज महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात क्लर्क सुनील को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि क्लर्क ने युवक से परिचालक के पद पर ज्वाइंनिंग करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
Trending Videos
आरोप है कि क्लर्क ने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लिए तो टीम ने आरोपी क्लर्क को पकड़ लिया। मामले के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद ने रिश्वत मांगने की सूचना हिसार एसीबी की टीम को दी। जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
आरोप है कि क्लर्क सुनील ने शहर के राजीव कॉलोनी निवासी विनोद से अनुबंध के तहत परिचालक लगवाने की एवज में 35 हजार की रिश्वत मांगी थी। सोमवार को जब विनोद 20 हजार रुपये देने के लिए क्लर्क सुनील कुमार के पास आया। मौके पर तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सुनील को रंगे हाथों काबू कर लिया।
– ज्वाइनिंग के बाद लेने थे 15 हजार रुपये
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के हिसार के इंस्पेक्टर अजीत कुमार गिल ने बताया कि विनोद कुमार ने इस बारे में शिकायत दी थी। इसके बाद टीम ने सोमवार को हरियाणा रोडवेज कार्यालय फतेहाबाद में तैनात क्लर्क सुनील को पहले किस्त 20,000 रुपये की रिश्वत के तौर पर लेते रंगे हाथों काबू किया है। उन्होंने बताया कि विनोद वर्ष 2018 में हड़ताल के समय हरियाणा रोडवेज में परिचालक के तौर पर काम कर चुका है। जिसके बाद उसे हटा दिया गया था। इसके बाद विनोद ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस दौरान फैसला विनोद के पक्ष में आया। अब उसे दोबारा से अनुबंध पर भर्ती करने की एवज में आरोपी क्लर्क ने 35 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। फिलहाल क्लर्क सुनील कुमार को काबू कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।