सहायक मंडल अभियंता जाखल जंक्शन के समक्ष अपनी समस्याएं रखते कर्मचारी।
जाखल। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने अधिकारियों पर अपने चहेते ट्रैकमैन से कार्यालय में ही काम करवाए जाने के आरोप लगाए हैं। इसी के विरोध स्वरूप रेलवे कर्मचारियों ने शनिवार को उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे के सहायक मंडल अभियंता से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। कर्मचारी बलवीर सिंह, कुलदीप, वेदपाल, मनीष, राकेश, पवन आदि ने बताया कि जाखल जंक्शन रेल पथ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा अपने चहेते कुछ रेल ट्रैक सुरक्षा कर्मचारियों से अपने कार्यालय में कार्य कराया जा रहा है। जिससे अन्य ट्रैकमैनों पर काम का अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
उच्च अधिकारी द्वारा अपने चहेते रेलवे गैंगमैन के अलावा दूसरे सभी रेल गैंगमैनों को मिलने वाले पे-स्केल व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने में भी जानबूझकर लेटलतीफी की जाती है। रेल कर्मचारियों से इस तरह से भेदभाव हो रहा है। इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने पर अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पहले भी रेलवे को इस बारे में अवगत करवाया था, उस समय रेलवे प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। मगर अभी तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। इससे विवश होकर अब रोष प्रदर्शन करने के बाद इसकी शिकायत जाखल के सहायक मंडल अभियंता संजीव अरोड़ा से की गई है। रेलवे कर्मचारियों ने मांग की है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर है, उनसे वहां का ही कार्य करवाया जाए ताकि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व निगरानी बेहतर ढंग से हो सकें।
जाखल जंक्शन के अंतर्गत आते हैं 17 स्टेशन
जाखल रेल ट्रैक सुरक्षा हेतु जाखल रेल पथ निरीक्षक कार्यालय के अधीन जाखल, हिम्मतपुरा, टोहाना, कालवन, धमतान, धरोधी, काहनगढ़, बरेटा, दातेवास, बुढलाडा, नरेंद्रपुरा, मानसा, सद्दा सिंह वाला, कोटली कला, मोड़, माइसरखाना, कोटफत्ता, कटार सिंह वाला रेलवे स्टेशन जाखल जंक्शन के अधीनस्थ आते हैं। सभी रेलवे स्टेशनों के रेल लाइनों की मेंटेनेंस सुरक्षा व निगरानी के लिए गैंगमैनों की यूनिट नियुक्त होती है। प्रति गैंग में एक मेट और एक की-मेन सहित अन्य सभी ट्रैकमैन कार्य करते हैं। प्रति गैंग में कर्मचारियों की संख्या 20 से 25 के बीच होती है।
यूनियन कर्मचारियों द्वारा रेल पथ निगरानी कार्यालय में गैंगमैन से कार्य करवाने को लेकर शिकायत दी गई है। इस मामले की जांच कर ऐसा करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-संजीव अरोड़ा, सहायक मंडल अभियंता, जाखल जंक्शन