[ad_1]
गुलशन भाटिया का पर्स लौटाने पर धन्यवाद करते नगर परिषद टीम, साथ में डॉ. दीपांश भाटिया।
टोहाना। शहर के मेडिकल एन्क्लेव स्थित भाटिया नर्सिंग होम में कार्यरत गुलशन भाटिया ने नगर परिषद में कार्यरत कर्मी पुष्पा मेहता का रुपयों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
पुष्पा मेहता सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों ने भाटिया नर्सिंग होम जाकर गुलशन का आभार जताया तथा अन्य लोगों को भी ईमानदारी के लिए प्रेरित किया। पुष्पा मेहता ने बताया कि 6 दिसंबर को कार्यालय का काम निपटाने के बाद वह घर जा रही थी तो उसका पर्स गिर गया था। पर्स में तीस हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व जरूरी कागजात थे।
जब पुष्पा ने घर जाकर देखा तो पर्स नहीं मिला। इसके बाद पुष्पा ने अपने पर्स में रखे मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो गुलशन ने उठाकर पर्स उसके पास होने की बात कही। इसके बाद वे वहां पहुंचे तो गुलशन ने उनको पर्स लौटा दिया। डाॅ. दीपांश भाटिया ने बताया कि गुलशन ने ईमानदारी का परिचय दिया है। हर व्यक्ति को ईमानदारी दिखानी चाहिए।
[ad_2]