[ad_1]
टोहाना। शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित भूटानी टायर हाउस की प्रोपराइटर गुंजन भूटानी ने पांच लोगों पर क्रिप्टो करेंसी में रुपये दोगुने करके देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुलां निवासी पवन कुमार, गांव नांगला निवासी गुरजीत कौर व उसके पति हरिंद्र सिंह, इंदाछोई निवासी विक्रम व नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी करने, अमानत में खयानत करने, फर्जी दस्तावेज, फर्जी कंपनी तैयार करने व इस्तेमाल करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
गुंजन ने बताया कि उसने अपने पति अतुल भूटानी को कारोबार की देखरेख के लिए मुख्तारेआम नियुक्त किया हुआ है। उसके पति से रुपये हड़पने की नियत से फरवरी 2022 में आरोपी उसके पास आए और उन्होंने लालच दिया कि उन्होंने एक क्रिप्टो करंसी की कंपनी बनाई है, जो 200 दिन के अंदर रुपये दोगुने करके देगी। यह क्रिप्टो करंसी कंपनी गुरजीत कौर, नवीन, विक्रम ने मिलकर बनाई हुई है। उसके पति ने झांसे में आकर 83,68,000 रुपये उक्त आरोपियों को दे दिए। कुछ समय बाद रुपये वापस करने के लिए कहा तो आरोपियों ने केवल 30,82,185 रुपये वापस किए और बकाया राशि आज तक वापस नहीं दी है। उसने बताया कि आरोपियों ने करीब 53,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की है।
[ad_2]