{“_id”:”679e724a7dd5e316f505a68c”,”slug”:”young-man-cheated-of-thousands-by-pretending-to-be-a-relative-case-registered-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128710-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: रिश्तेदार बताकर युवक से की हजारों की ठगी, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 02 Feb 2025 12:43 AM IST
टोहाना। शहर की गीता कॉलोनी निवासी व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से रिश्तेदार बताकर हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत शहर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गीता कॉलोनी निवासी अजय ने बताया कि 15 जनवरी को सायं करीब सवा 6 बजे उसके पास किसी नंबर से व्हाट्सएप पर फोन आया। जिसमे आरोपी ने उसे रिश्तेदार बताकर बात करनी शुरू कर दी। आरोपी ने उसे बातों में लगाकर विश्वास में ले लिया और 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब उसने आरोपी को फोन करने का प्रयास किया तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का पता चला। उसने शहर पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।