[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Aug 2024 11:43 PM IST

रतिया। दवा निरीक्षक धीरज कुमार की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद रतिया के नए बस स्टैंड के पीछे पालिका मार्केट में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दवाइयों के बिल और रिकॉर्ड नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रतिया सिटी पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को नशे की गोलियों का सेवन करते हुए पकड़ा था। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि पालिका बाजार में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां मिलती हैं। जिस पर शहर थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह ने इसकी जानकारी दवा निरीक्षक धीरज कुमार को दी और खुद भी पुलिस टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद दवा निरीक्षक धीरज कुमार टीम के साथ मौके पर आए और मेडिकल स्टोर की जांच शुरू की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर दवा निरीक्षक को प्रगबलिन की 700 गोलियां मिली।
दवा निरीक्षक ने जांच की तो काफी दवाइयों का रिकॉर्ड दुकानदार पेश नहीं कर पाया। जिस पर दुकान को सील कर दिया और दवाइयों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। दवा निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर जांच की गई तो वहां पर प्रतिबंधित दवाइयां तो नहीं मिली, लेकिन दुकान में प्रगबलिन की 700 गोलियां मिली हैं, जिसे नशा करने वाले नशे के रूप में प्रयुक्त करते हैं। हालांकि यह दवाइयां प्रतिबंध नहीं हैं। मगर दुकानदारों को इसे सीमित संख्या में रखने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदार दवाइयां के बिल पेश नहीं कर सका और रिकॉर्ड भी पूरा नहीं था, जिस कारण मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। अगर दुकानदार रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करता तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Fatehabad News: रिकॉर्ड नहीं मिलने पर निरीक्षक ने दवा की दुकान सील की