{“_id”:”67c34a405fc13fedab0cbc25″,”slug”:”ram-seva-samiti-will-build-a-charitable-hospital-on-khairati-kheda-road-in-125-acres-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-130083-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: राम सेवा समिति सवा एकड़ में बनाएगी खैराती खेड़ा रोड पर चेरिटेबल अस्पताल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के खैरातीखेड़ा रोड पर अस्पताल के निर्माण की जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी व सद
फतेहाबाद। शहर की मुख्य संस्थाओं में शामिल श्रीराम सेवा समिति खैराती खेड़ा रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से चेरिटेबल अस्पताल का निर्माण करवाएगा। अस्पताल की चहारदीवारी का संस्था की तरफ से काम शुरू करवा दिया गया है।
Trending Videos
करीब 15 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण होगा। शहर का ये दूसरा अस्पताल हो जो कि संस्था द्वारा शुरू किया जाएगा। समिति के प्रधान धर्मपाल जिंदल की अध्यक्षता में पूरे धार्मिक रीति रिवाज, मंत्रों उच्चारण के साथ तीन कन्याओं ने भूमि पूजन कर शनिवार को नींव रखी। प्रधान धर्मपाल ने बताया कि जल्द इस चेरिटेबल अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अस्पताल के निर्माण पर करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शहर व आसपास के इलाके से आने वाले मरीजों को कम से कम खर्चे पर अच्छा इलाज उपलब्ध होगा।
#
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संरक्षक देवीदयाल तायल, राम सेवा समिति के सचिव ज्ञाननंद मित्तल, कैशियर संजय, समाजसेवी राजकुमार जिदंल, शिवपुरी सभा के वरिष्ठ सदस्य सतपाल अरोड़ा, भीमसैन, राजेन्द्र मोदी, नानू गर्ग, शंकर बंसल आदि मौजूद रहे।
– सवा एकड़ में बनाया जाएगा अस्पताल
प्रधान धर्मपाल का कहना है कि अस्पताल के निर्माण को लेकर प्रस्ताव करीब पांच साल पहले तैयार किया गया था। इसके बाद सीएलयू लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। सीएलयू मिल चुकी है, अस्पताल के भवन का डिजाइन जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल तीन मंजिला होगा और मल्टीस्पेश्यलिटी होगा। अस्पताल के लिए सवा एकड़ जगह खरीदी गई है। मई माह में अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि यह दो साल में लोगों की सेवा के लिए तैयार हो जाएगा।
संस्था की ओर से शहर में चल रहे स्कूल और धर्मशाला
श्री राम सेवा समिति संस्था के सहसचिव पूर्ण सिंगला ने बताया कि शहर के पुराना बाजार में सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। अनाजमंडी और मुख्य बाजार में धर्मशाला संचालित है। संस्था की तरफ से वर्ष 1928 से रामलीला का आयोजन लगातार किया जाता है।