in

Fatehabad News: राज्यस्तरीय विज्ञान स्पर्धा में भूना के दो व बैजलपुर एक छात्र ने पाया द्वितीय स्थान Haryana Circle News

Fatehabad News: राज्यस्तरीय विज्ञान स्पर्धा में भूना के दो व बैजलपुर एक छात्र ने पाया द्वितीय स्थान  Haryana Circle News

[ad_1]


पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर की छात्रा आंचल अपनी गाइड अध्यापिका श्रीमती कम

फतेहाबाद/भूना। शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन गुरुग्राम में किया गया। इसमें पीएमश्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजलपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा आंचल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना के नौंवी कक्षा के छात्र मोहित कुमार और दिपांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

Trending Videos

इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सात अलग-अलग थीम में प्रथम रहे सात विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन विद्यार्थियों को गुरुग्राम में नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त विद्यार्थियों ने जिलास्तर पर 106 विद्यार्थियों के मॉडल में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जगह बनाई थी।

आंचल ने प्राकृतिक खेती पर बनाया था मॉडल :

छात्रा आंचल ने प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल एवं नकद राशि प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया। वैज्ञानिक मॉडल की सिल्वर मेडलिस्ट छात्रा आंचल ने अपनी अध्यापिका कमला देवी के मार्गदर्शन में प्राकृतिक खेती पर अपना मॉडल बनाया। उपरोक्त मॉडल के माध्यम से आंचल ने बताया कि किस प्रकार प्राकृतिक खेती अपनाकर एक किसान आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बन सकता है और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा सकता है। अध्यापिका कमला देवी ने बताया कि इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में पूरे राज्य से विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल के साथ आए हुए थे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को अब राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिलेगा। छात्रा आंचल ने बताया कि वर्तमान में अधिक अनाज पैदा करने की दौड़ में पेस्टिसाइड डालकर जहरीली खेती का उत्पादन लिया जा रहा है जो धरती पर हर जीव जंतु के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आंचल को द्वितीय स्थान मिलने पर प्रधानाचार्य शिवेंद्र शर्मा व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अमित पूनिया ने खुशी जाहिर की।

गुरुग्राम में दो दिवसीय प्रतियोगिता हुई थी। इसमें भूना के दो छात्र व गांव बैजलपुर स्कूल की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। ये विद्यार्थी अब राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

– मुकेश मेहता, जिला विज्ञान विशेषज्ञ

[ad_2]

हवन-यज्ञ से मनुष्य को मिलता है आत्मिक बल : संत विभानंद  Haryana Circle News

हवन-यज्ञ से मनुष्य को मिलता है आत्मिक बल : संत विभानंद Haryana Circle News

कुष्ठ रोग त्वचा व नसों को करता है प्रभावित : डॉ. नरेंद्र नड्डा  Haryana Circle News

कुष्ठ रोग त्वचा व नसों को करता है प्रभावित : डॉ. नरेंद्र नड्डा Haryana Circle News