in

Fatehabad News: राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में फतेहाबाद की बुलबुल और अनिल कुमार ने मारी बाजी Haryana Circle News

Fatehabad News: राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में फतेहाबाद की बुलबुल और अनिल कुमार ने मारी बाजी  Haryana Circle News

[ad_1]


भट्टू में आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते अतिथिगण। 

भट्टू कलां। हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन के निर्देशानुसार जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा भट्टू मंडी में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता करवाई गई। 40वीं सब जूनियर, जूनियर व सीनियर योगा चैंपियनशिप में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान आयु वर्ग 18-21 में बुलबुल दूसरे और आयु वर्ग 35+ ऑफिशियल में अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

Trending Videos

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से 900 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता 8-10, 10-12, 12-14, 14-16, 16-18, 18-21, 21-25 लड़के व लड़कियां, 25-30, 30-35, 35-45 व 45 प्लस महिला व पुरुष वर्ग तथा आयु वर्ग 25-35 व 35+ प्लस ऑफिशियल महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित करवाई गई।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि योगासन फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन की प्रधान इंदू अग्रवाल, सचिव अरिंदम मित्रा, कैशियर प्रदीप कुमार रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें चेयरमैन अजीत माचरा, जिला प्रधान सविता झाझड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान रणदीप सिंवर, सचिव दारा सिंह, संरक्षक रणसिंह माचरा, उपप्रधान नरेंद्र लूणा, रामस्वरूप माचरा, अनिल कुमार, जन्नत व सुखदेव सिंह शामिल रहे।

पांच दिवसीय शिविर के लिए इनका हुआ चयन

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयु वर्ग 8-18 में मानवी बोदीवाली पांचवें, 12-14 में मानवी बोदीवाली छठे, आयु वर्ग 14-16 में प्रगति टोहाना छठे, आयु वर्ग 18-21 में बुलबुल दूसरे, आयु वर्ग 25-30 में पुष्पा रानी छठे, आयु वर्ग 35+ ऑफिशियल में अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी का अक्तूबर में पंचकूला में पांच दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। शिविर में जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहेंगे, वो हिमाचल प्रदेश में होने वाली 49वीं सब जूनियर व जूनियर वर्ग नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

फरीदाबाद बना ओवर ऑल चैंपियन

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद ओवर ऑल चैंपियन बना, वहीं पलवल रनरअप व हिसार प्रथम रनरअप रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन की बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता योगासन फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अशोक अग्रवाल व हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की चेयरमैन इंदू अग्रवाल ने की। इस दौरान हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रणदीप सिंवर को सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपप्रधान व दारा सिंह बोदीवाली को सह सचिव नियुक्त किया गया।

[ad_2]

Fatehabad News: अवैध शराब ठेका चलाते युवक सहित चार आरोपियों को पकड़ा  Haryana Circle News

Fatehabad News: अवैध शराब ठेका चलाते युवक सहित चार आरोपियों को पकड़ा Haryana Circle News

Karnal News: हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर ठगे 1.68 करोड़ रुपये Latest Haryana News

Karnal News: हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर ठगे 1.68 करोड़ रुपये Latest Haryana News