[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 27 Aug 2024 12:18 AM IST
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता राजबाला।
फतेहाबाद। गांव भोडियाखेड़ा की बेटी कुश्ती पहलवान राजबाला ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर 17 आयु वर्ग में फ्री स्टाइल महिला कुश्ती में 40 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। यह चैंपियनशिप पिछले सप्ताह जॉर्डन में आयोजित की गई थी। राजबाला ने जापान की पहलवान उमेकावा को 11-5 के बड़े अंतर से हराकर कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि पिछले महीने एशियन चैंपियनशिप में भी राजबाला ने रजत पदक जीता था। राजबाला जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुकी है। राष्ट्रीय एसजीएफआई खेलों में 48 किलोग्राम भार वर्ग में भी राजबाला ने रजत पदक जीता था। राजबाला गांव भोडियाखेड़ा स्थित खेल स्टेडियम में कोच अनिल कुमार के मार्गदर्शन में पिछले तीन-चार सालों से अभ्यास कर रही है। राजबाला की उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी विष्णु दास सहित कोच और स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मदान व स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
[ad_2]