[ad_1]
गांव करंडी स्थित राजकीय विद्यालय में खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत कर
कुलां। गांव करंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जाखल खंड के विभिन्न राजकीय स्कूलों के पांचवीं से आठवीं और 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्किट, रागनी, एकन नृत्य, हरियाणवी समूह नृत्य में भाग लिया।
कक्षा पांचवीं से आठवीं के जूनियर ग्रुप में स्किट व रागनी में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल ने प्रथम स्थान पाया। रागनी में द्वितीय स्थान पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्करपुरा का रहा, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी ने तृतीय स्थान पाया। एकल नृत्य में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी द्वितीय अथवा पीएमश्री विद्यालय शक्करपुरा तृतीय रहे।
समूह नृत्य में राजकीय विद्यालय नत्थूवाल प्रथम, पीएमश्री राजकीय विद्यालय जाखल द्वितीय और पीएमश्री राजकीय विद्यालय शक्करपुरा तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 9वीं से 12वीं के ग्रुप में मॉडल संस्कृति स्कूल जाखल प्रथम, राजकीय विद्यालय म्योंद कलां द्वितीय और राजकीय विद्यालय करंडी तृतीय रहे। रागिनी में राजकीय विद्यालय नत्थूवाल ने प्रथम, राजकीय विद्यालय करंडी ने द्वितीय तथा मॉडल स्कूल जाखल ने तृतीय स्थान पाया।एकल नृत्य में पीएमश्री शक्करपुरा प्रथम, राजकीय विद्यालय साधनवास द्वितीय और पीएमश्री विद्यालय जाखल तृतीय रहे। हरियाणवी समूह नृत्य में पीएमश्री जाखल मंडी प्रथम, पीएमश्री शक्करपुरा द्वितीय और राजकीय विद्यालय करंडी तीसरे स्थान पर रहे। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई रही। विशिष्ट अतिथि जाखल के बीईओ सुभाष चंद्र भांभू, कार्यक्रम के समन्वयक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल के प्रधानाचार्य राममेहर रहे। करंडी विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण चंद ने अतिथियों का स्वागत किया।
[ad_2]