{“_id”:”67fab1a869ad77265003653e”,”slug”:”car-collided-with-a-tree-during-overtaking-on-ratia-bhuna-road-two-youths-injured-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-132169-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: रतिया-भूना रोड पर ओवरटेक के दौरान पेड़ से टकराई कार, दो युवक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 13 Apr 2025 12:02 AM IST
रतिया-भूना रोड पर ओवरटेक के दौरान स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त,
Trending Videos
भूना। रतिया-भूना रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ओवरटेक करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सिंथला बस स्टैंड से आगे हुआ। कार में सवार गांव बुर्ज निवासी लवली, सुखजिंदर सिंह और मानक थे। लवली और सुखजिंदर घायल हो गए।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से चल रही थी। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और कार सड़क किनारे कीकर के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
लवली अपने दोस्त मानक के साथ गांव बुर्ज से भूना बस स्टैंड पर सुखजिंदर को छोड़ने जा रहा था। सुखजिंदर गेहूं काटने वाली कंबाइन का ड्राइवर है। हादसा धौलू और सिंथला के बीच हुआ। दुर्घटना के बाद पास की ढाणी के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों को कार से बाहर निकाला। फिर सीएचसी में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने बताया कि लवली और सुखजिंदर को मामूली चोटें आई हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। जब कि तीसरे को चोट नहीं लगी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक हादसे की वजह बनी।