in

Fatehabad News: मोबाइल विक्रेता से ठगे 13.70 लाख रुपये Haryana Circle News

Fatehabad News: मोबाइल विक्रेता से ठगे 13.70 लाख रुपये  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। वर्ष 2025 के पहले दिन साइबर क्राइम थाने में ठगी का केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने ऐलनाबाद के मोबाइल विक्रेता को बातों में उलझा लिया और दिल्ली में व्यापारी के पास राशि पहुंचाने के लिए 13.70 लाख रुपये ले लिए लेकिन नहीं पहुंचाए।

Trending Videos

शिकायत में सुनील मित्तल ने बताया कि उसकी ऐलनाबाद में मोबाइल फोन की दुकान है। वह दिल्ली से मोबाइल फोन खरीदकर बेचता है। इसके चलते दिल्ली में पेमेंट का लेन-देन रहता है। 21 दिसंबर को उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह भी मोबाइल फोन खरीदने और बेचने का काम करता है। वह मोबाइल व राशि का ट्रांसफर का काम करवा सकता है।

इसके बाद उसने पास दिल्ली से पुराने ग्राहक मिश्रा का फोन आया और उन्होंने बकाया राशि मांगी। जब उसने मिलान किया तो 13.70 लाख रुपये देने थे।

इसके चलते उसने उसके पास पहले आई कॉल करने वाले व्यक्ति से बात की तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह राशि पहुंचा देगा। उसने राशि फतेहाबाद में चार मरला कॉलोनी में पहुंचाने की बात कही। इसके बाद दुकानदार ने फतेहाबाद पहुंचकर राशि कॉल करने वाले व्यक्ति के कहे व्यक्ति को राशि दे दी।

व्यक्ति ने आश्वासन दिया कि राशि दिल्ली में पहुंचा दी जाएगी। लेकिन थोड़ी देर बाद संबंधित व्यक्ति के नंबर पर कॉल की तो बंद मिला।

[ad_2]

#
#
Hisar News: हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ घरों में गूंजीं किलकारियां  Latest Haryana News

Hisar News: हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ घरों में गूंजीं किलकारियां Latest Haryana News

Fatehabad News: बीघड़ रोड पर सूप पीने आए नाबालिग पर हमला, 10 के खिलाफ केस दर्ज  Haryana Circle News

Fatehabad News: बीघड़ रोड पर सूप पीने आए नाबालिग पर हमला, 10 के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News