[ad_1]
फतेहाबाद। शहर के मॉडल टाउन में 15 अगस्त को तेजधार हथियारों से हमले में घायल हुए गांव दौलतपुर निवासी 20 वर्षीय युवक संदीप की वीरवार रात को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद शहर पुलिस टीम शुक्रवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।
इस मामले में शहर पुलिस ने 17 अगस्त को संदीप के पिता सीताराम के बयान पर खैरातीखेड़ा रोड निवासी जामदअली उर्फ रिहान व उसके साथी जुगनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ी दी हैं। शव का पुलिस ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के कारणों का पता चल पाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी गई लेकिन अभी तक काबू नहीं आए है।
पुलिस को दी शिकायत में सीताराम ने बताया था कि 15 अगस्त को बेटा संदीप शहर में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं आया तो पता किया तो वह नागरिक अस्पताल में दाखिल मिला। यहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 16 अगस्त को उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। संदीप ने उपचार के दौरान घटना के बारे में बताया था।
टांगों पर तलवार से किया गया था हमला
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता ने बताया था कि बेटा 15 अगस्त को जब घर वापस आ रहा था तो मॉडल टाउन में सफेद रंग की गाड़ी में कुछ युवक आए और उन्होंने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भागा तो भागते-भागते गिर गया। आरोप है कि आरोपी जामदअली उर्फ रिहान व उसके साथी जुगनी व चार-पांच अन्य युवकों ने टांगों पर तलवारों से हमला किया और भाग गए थे।
–
युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हमले के कारणों का पता चल पाएगा।
– प्रहलाद राय, शहर थाना प्रभारी
[ad_2]
Fatehabad News: मॉडल टाउन में तेजधार हथियार के हमले से घायल युवक की अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मौत